Happy Chaiti Chhath Puja Images: चैत्र छठ पूजा को चैती छठ पूजा भी कहते हैं. पौराणिक मान्यताओं में बताया गया है कि साल में दो छठ पूजा होती है जो चैत्र माह और कार्तिक माह की छठी तिथि पर. इन दोनों छठ पूजा का तात्पर्य घर में सुख-समृद्धि और संतान को लेकर ही होता है. 25 मार्च से नहाय खास से शुरू हुए इस पर्व की समाप्ति 28 मार्च दिन मंगलवार बताई जा रही है. छठ पूजा में भगवान सूर्य देव की उपासना की जाती है. जिसमें शाम को डूबते सूर्य और अगली सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की प्रथा है. ऐसे में छठ पूजा (Chhath Puja 2023) करने वालों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes in Hindi: चैती छठी पूजा के मौके पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, बरसेगी छठी मैय्या की कृपा!

चैत्र छठ पूजा की लगाएं इमेज (Happy Chaiti Chhath Puja Images)

1. सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका संसार
सुखमय हो आपका छठ का त्योहार

Happy Chaiti Chhath Puja Images
चैत्र छठ पूजा की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Unsplash)

2. जो हैं सारे जगत के पालनहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
ना कभी रुके ना कभी थके
चमकती रहती है जिनकी लाली
हैप्पी चैती छठ पूजा

Happy Chaiti Chhath Puja Images
चैत्र छठ पूजा की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Twitter)

3. छठ का पावन दिन
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार
आज करो सूर्य देव की पूजा
आया है भगवान सूर्य का त्योहार
Happy Chaiti Chhath Puja

Happy Chaiti Chhath Puja Images
चैत्र छठ पूजा की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Twitter)

4. सदा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना ना हो आपका कभी तन्हाइयों से
हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराईयों से
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chaiti Chhath Puja Images
छठ पूजा की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Unsplash)

5. छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे किस्मत मेहरबान
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं

Happy Chaiti Chhath Puja Images
चैती छठ पूजा की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Unsplash)

6. यह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने का दिन है
उन्हें पूरे दिल से धन्यवाद दें, आपका व्रत
आपके लिए शुखियां लेकर आए
हैप्पी छठ पूजा

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: बॉलीवुड की ये मुस्लिम सेलिब्रिटी धूमधाम से करते हैं नवरात्रि की पूजा