चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) 22 मार्च से चलकर 30 मार्च तक चलने वाली हैं. ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक में नवरात्रि को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. आपको बता दें कि लोग अलग अलग तरीके की प्लानिंग के साथ नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. ऐसा सिर्फ आम आदमी के साथ ही नहीं है, बल्कि इसमें कई बड़े और पॉपुलर सेलिब्रिटीज का भी नाम शामिल होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ मुस्लिम सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धर्म की दीवार तोड़कर नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के पर्व को मनाते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत

मुस्लिम सितारे, जो मनाते हैं नवरात्रि –

1- सारा अली खान

मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाली सारा अली खान ऐसी ही सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जो धर्म की बेड़ियों को तोड़कर नवरात्रि का पर्व मनाने में विश्वास रखती हैं. आपको बता दें कि साल 2021 में नवरात्रि के मौके पर सारा अली खान राजस्थान के उदयपुर स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं थीं. नवरात्रि के अलावा भी वह कई अलग अलग मंदिर के दर्शन करती नजर आई हैं.

2- शाहरुख खान और गौरी खान

आपको बता दें शाहरुख खान और गौरी खान की भी माता पर गहरी आस्था मानी जाती है. यह दोनों सेलिब्रिटीज भी नवरात्रि का पर्व मनाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शाहरुख और गौरी खान के बेटे जब ड्रग्स केस में जूझ रहे थे, तब दोनों ने नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के अवसर पर मां की पूजा की थी. बता दें कि पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान मां वैष्णो देवी के दर्शन करने भी गए थे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam: चैत्र नवरात्रि में रखने जा रहे 9 दिन का व्रत तो पहले जान लें ये 7 नियम

3- आमिर खान

फिल्मों में अपने बिल्कुल अलग अंदाज को लेकर जाने जाने वाले एक्टर आमिर खान को लेकर भी कहा जाता है कि वह वडोदरा में नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा में शामिल हो चुके हैं.

4- एक्ट्रेस हिना खान

नवरात्रि मनाने के मामले में एक्ट्रेस हिना खान का भी नाम सामने आता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो हिना खान भी नवरात्रि मनाती हैं. वह माता के दरबार उनका आशीर्वाद लेने भी पहुंच चुकी हैं.