Happy Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes in Hindi: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय खाये के साथ 25 मार्च से हो रही है. आपको बता दें कि छठ का पर्व साल भर में 2 बार मनाया जाता है. मार्च या अप्रैल के महीने में चैती छठ (Chaiti Chhath Puja 2023 Wishes In Hindi) और दूसरा कार्तिक मास अक्टूबर या नवंबर में मनाया जाता है. गौरतलब है कि यह चार दिनों तक चलने वाला महान पर्व है, जहां पहले दिन की शुरुआत नहाए खाए से होती है. छठ पूजा ( Chhath Puja ) के इस त्योहार की खुशी को दोगुना करने के लिए  लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों को WhatsApp, Facebook, Instagram पर शुभकामना संदेश (Wishes) भेजते हैं, अगर आप भी शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं. तो हम आपके लिए लाए हैं एक से बढ़कर एक संदेश.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: बॉलीवुड की ये मुस्लिम सेलिब्रिटी धूमधाम से करते हैं नवरात्रि की पूजा

1- खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
हमेशा रहे आपके चेहरे पर मुस्कान
छठ पूजा की शुभकामनाएं

2- सदा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना न हो आपका कभी तन्हाइयों से
हर क्षेत्र में सफलता मिले आपको
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

3- सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत

4- छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
ऊपरवाला आप पर रहे सदा मेहरबान
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

5- चैती छठ का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
चैती छठ 2023 की शुभकामनाएं..

6- ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ
छठी मैया के सभी गुण गाओ
जय छठी मैया, जय छठी मैया
चैती छठ पूजा की सभी को बधाई

यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2023 Schedule: नहाय खाय के साथ इस तारीख से हो रही है चैती छठ की शुरुआत, जान लें पूरा शेड्यूल

7- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जीवन में आपके हों खुशियां अपार,

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

8- छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँ

आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं

पूरे परिवार सहित आपको छठ की शुभकामनाएं.