वाल्मीकि समाज में गोगादेव का महत्वपूर्ण स्थान है और उनके जन्मदिवस को गोगा नवमी (Goga Navami) के तौर पर मनाया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पर्व श्रावणी पूर्णिमा से आरंभ होता है और 9 दिनों तक चलता है. इस पर्व को शहरों व गांवों में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 2022 में गोगा नवमी (Goga Navami 2022) कब मनाई जाएगी और इसकी पूजन विधि और महत्व क्या है.

यह भी पढ़ें: एक ऐसा अनोखा मंदिर जहां भगवान कृष्ण को दी जाती है 21 तोपों की सलामी, जानें

कब मनाया जाएगा गोगा नवमी 2022?

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ये पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन मनाया जाता है और इस साल ये तिथि 20 अगस्त को पड़ रही है. यानी 20 अगस्त 2022 को गोगा नवमी मनाई जाएगी. ये पर्व खासतौर पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मनाया जाता है. ये पर्व राजस्थान का लोकपर्व है. वहां इसे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: रामानंद सागर के ‘श्री कृष्णा’ की राधा अब दिखती हैं बेहद ग्लैमरस, देखें फोटो

गोगा नवमी के महत्व के बारे में जानें

राजस्थान के महापुरुष गोगाजी का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था इसलिए इस दिन को गोगा नवमी के नाम से जाना जाता है. कथाओं के मुताबिक, गोगाजी को सांपों का देवता भी कहा जाता है और इस रूप में इन्हें पूजा भी जाता है. गोगादेव को जाहरवीर गोगा राणा या जाहरपीर गोगा जी जैसे नामों से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: क्यों नहीं हुई थी कृष्ण और राधा की शादी, जानें

गोगा नवमी की पूजा विधि

गोगा नवमी के दिन सांपों की पूजा की जाती है. इस दिन सुबह स्नान कर भोग का खाना बनाना पड़ता है. भोग के लिए खीर, चूरमा और गुलगुले बनाए जाते हैं. इसके बाद महिलाएं वीर गोगा जी की मिट्टी से मूर्ति बनाकर उनकी पूजा करती है और उन्हें भोग लगाती है. बता दें कि कई स्थानों पर गोगादेव के घोड़े पर चढ़ी हुई मूर्ति का पूजन भी किया जाता है. इस दिन घोड़े को दाल खिलाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि रक्षाबंधन के दिन बहन ने भाई को जो राखी बांधी थी, वह गोगा नवमी के दिन खोलकर गोगादेव को अर्पित की जाती है. साथ ही उनसे रक्षा की प्रार्थना की जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)