80-90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ ने दर्शकों के दिलों में ऐसी खास जगह बनाई है कि इनकी लोकप्रियता सालों बाद भी वैसी ही बनी हुई है. इन नाटकों में पात्रों का चुनाव, उनका अभिनय और संवाद इतने बढ़िया थे कि दर्शक अभिनेताओं को भगवान की तरह पूजने लगे थे. साल 1993 में रामानंद सागर के धार्मिक सीरियल ‘श्री कृष्णा’ (Shree Krishna) ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई और खूब लोकप्रियता हासिल की.

यह भी पढ़ें: एक ऐसा अनोखा मंदिर जहां भगवान कृष्ण को दी जाती है 21 तोपों की सलामी, जानें

इस सीरियल में श्रीकृष्ण (Krishna) का रोल निभाने वाले स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) को लोगों ने भगवान की तरह ही पूजना शुरू कर दिया था. इसके बाद भी भगवान कृष्ण के जीवन पर बहुत सारे सीरियल बने, लेकिन स्वप्निल जोशी ही कृष्ण के रूप में दर्शकों की पहली पसंद बने रहे. इसी टीवी सीरियल में कृष्ण की राधा (Radha) बनी थीं श्वेता रस्तोगी (Shweta Rastogi), जिन्हें राधा के रूप में दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनका मासूम चेहरा लोगों के दिलों में घर कर गया जो कि इतने सालों बाद आज भी वैसा ही खूबसूरत है.

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Rastogi (@itsshwetarastogi)

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हुए न करें ये गलतियां

‘कृष्णा’ की राधा श्वेता रस्तोगी 29 साल बाद भी हैं बेहद खूबसूरत

श्वेता ने जब ये सीरियल किया था तब वे सिर्फ 20 साल की थी. इस सीरियल की बदौलत श्वेता रस्तोगी को घर घर में राधा के रूप में जाना जाता था. श्वेता अब 49 साल की हो चुकी हैं और ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Rastogi (@itsshwetarastogi)

पहले ऑडिशन में हो गई थीं रिजेक्ट

श्वेता का रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के शो श्री कृष्णा के लिए पहला ऑडिशन कुछ खास नहीं रहा. पहले ऑडिशन में वे रिजेक्ट कर दी गई थीं. बताया जाता है कि ऑडिशन देते हुए श्वेता डायलॉग डिलिवरी सही से नहीं कर पाई जिस वजह से रामानंद सागर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन बताया जाता है कि श्वेता रस्तोगी की सादगी रामानंद सागर को काफी पसंद आई और उन्होंने श्वेता को फिर से ऑडिशन के लिए बुलाकर उन्हें सिलेक्ट कर लिया .कहा जाता है कि जब स्वप्निल जोशी के साथ श्वेता कृष्णा और राधा के गेटअप में तैयार होते थे तो रामानंद सागर श्रद्धा से उनके पैर छू लिया करते थे.

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami Status, Wishes in Hindi: कृष्ण जयंती पर अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

कई टीवी शोज और फिल्मों में कर चुकी हैं काम

बता दें कि श्वेता रस्तोगी ने 4 साल की छोटी सी उम्र से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. श्वेता रस्तोगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: कौन थे भगवान श्रीकृष्ण के पहले गुरु?

श्वेता रस्तोगी ने ‘जय हनुमान’, ‘केसर’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘थोड़ी सी जमीं थोड़ा आसमां’, ‘सिया के राम’ जैसे कई टीवी शो किए हैं. टीवी सीरियलों के अलावा श्वेता कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.