Astrology Tips for Donation: हिंदू धर्म (Religion) में दान-पुण्य का अधिक महत्व बताया गया है. ऐसा कहा कहा जाता है कि पैसे का दान करने से व्यक्ति को न केवल इस जन्म में पुण्य प्राप्त होता है बल्कि मृत्यु हो जाने के भी बाद व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. जीवन में ऐसी कई विशेष चीजे हैं, जिनका दान करने से मरणोपरांत स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं और पाप से निजात मिलती है. लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जो सूर्यास्त के बाद कभी दान नहीं करनी चाहिए. सूरज ढलने के बाद यहां बताई चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी ( Maa Lakshmi) रूठ जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है.

यह भी पढ़ें: Dhan Prapti Ke Upay: नए साल में इन उपायों से बनने लगेंगे बिगड़े काम, धन की होगी बारिश

सूर्यास्त के बाद किन चीजों का दान न करें?

1.हल्दी

सूरज ढलने के बाद आप हल्दी का दान न करें. इसका संबंध देव गुरु बृहस्पति से माना जाता है. कहा जाता है कि हल्दी का दान करने से कुंडली में गुरू की स्थिति कमजोर होने लगती है. गुरू के कमजोर होने की वजह से जीवन में कई प्रकार की समस्या आती है. कई बार इसके कारण घर में लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं. इसलिए सूरज ढलने के बाद किसी को हल्दी को दान में न दें.

यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2023: कब है साल की पहली पुत्रदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त

2.धन

इसके अलावा सूर्यास्त के बाद धन का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इस काम को करने से मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और वो रूठकर घर से चली जाती हैं. सूरज ढलने के बाद भूलकर भी धन का दान न करें. इससे घर में दरिद्रता आने लगती है और धन-संपत्ति कम होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti for New Year 2023: चाणक्य नीति से शुरू करें अपना नया साल, जीवन बनेगा सफल

3.दही और दूध

सूरज ढलने के बाद आप दही और दूध का दान न करें. इन दोनों चीजों का रंग सफेद है और इन्हें चंद्रमा से प्रभावित माना गया है. चंद्रमा के उदय होने पर इन चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यास्त के बाद किसी इंसान को दही और दूध दान करने का असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है और घर में कंगाली आती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.