Putrada Ekadashi 2023 Date and Time: हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में एकदाशी तिथि (Ekadashi Date) का बहुत महत्व बताया गया है. हर महीने में दो एकादशी मनाई जाती है जिसमें से एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में होती है. इस तरह से एक साल में कुल 24 एकादशी (24 Ekadashi in a year) मनाई जाती है. पौष माह में नव वर्ष 2023 की शुरुआत एकादशी तिथि के साथ हो रही है. 2 जनवरी को पुत्रदा एकादशी व्रत है. एकादशी तिथि 1 जनवरी को शाम से ही शुरू हो जाएगी. मान्यता है कि जो भक्त पुत्रदा एकादशी व्रत रखते हैं. उन्हें सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और साथ ही लंबी आयु प्राप्त होती है. पुत्रदा एकादशी व्रत को माता या पिता अपनी संतान के लिए निर्जला उपवास रखते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे पौष पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti for New Year 2023: चाणक्य नीति से शुरू करें अपना नया साल, जीवन बनेगा सफल

पौष पुत्रदा एकादशी तारीख, शुभ मुहूर्त, पारण का समय

पौष पुत्रदा एकादशी सोमवार, 2 जनवरी 2023 को

3 जनवरी को पारण का समय – 07:14 सुबह से 09:19 सुबह

पारण के दिन द्वादशी समाप्ति मुहूर्त – रात्रि 10:01 बजे

एकादशी तिथि प्रारंभ – 01 जनवरी 2023 को शाम 07:11 बजे

एकादशी तिथि समाप्त – 02 जनवरी 2023 को रात्रि 08:23 बजे

उदया तिथि के अनुसार 2 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: नए साल पर ये खास उपाय सुख-समृद्धि से भर देंगे आपका जीवन, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता!

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पूजा विधि

-पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें. इसके बाद मंदिर में पूजा की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ करें और व्रत का संकल्प लें.

-धूप, नैवेद्य और दीप आदि चीजों से से भगवान विष्णु की पूजा करें.

-रात के समय दीपदान जरूर करें.

-अगर संभव हो सके तो एकादशी की पूरी रात भगवान विष्णु का भजन-कीर्तन और ध्यान करें.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पौधे के पास भूल से भी न रखें ये चीजें, वरना उजड़ जाएगा सबकुछ!

-गलती से हुई भूल या पाप के लिए भगवान विष्णु से क्षमा मांगें.

-फिर इसके बाद अगली सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें.

-सामार्थ्य अनुसार ब्राह्मणों को भोजन करायें, दान दें.

-उसके बाद अपने एकादशी व्रत का पारण करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.