Tulsi Vastu Tips in Hindi: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) को काफी पवित्र और शुभ पौधा माना गया है. लोग अपने घर में इस पौधे को लगाना बहुत पसंद करते हैं. रोजाना इसकी पूजा करने और जल चढ़ाने से कई तरह के रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है और घर में बरकत आने लगती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो तुलसी के पौधे (Tulsi Vastu Tips) में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास माना गया है. ऐसे में जरूरी है कि इसको लेकर कुछ नियमों का पालन किया जाए. इन नियमों का पालन न करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और इंसान कंगाल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सुहागिन महिलाएं भूलकर भी किसी को न दें ये 5 चीजें, वरना जीवन बन सकता है नरक!

तुलसी के पास भूलकर भी इन चीजों को नहीं रखना चाहिए

1. कूड़ा

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में जिस जगह तुलसी का पौधा लगाया हो, उस जगह पर गंदगी नहीं होनी चाहिए. घर में तुलसी के पौधे को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर होना चाहिए.

2. तुलसी के पौधे के पास नहीं होनी चाहिए झाड़ू

तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. झाड़ू का इस्तेमाल हम घर की गंदगी साफ करने के लिए करते हैं और तुलसी को काफी पवित्र माना जाता है. ऐसे में तुलसी के पास झाड़ू रखने से घर में दरिद्रता आने लगती है.

यह भी पढ़ें: शाम के समय भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, वरना झेलनी पड़ेगी मां लक्ष्मी की नाराजगी!

3. तुलसी के पास नहीं रखने चाहिए जूते-चप्पल

घर में जिस जगह आपने तुलसी का पौधा लगाया हुआ हो वहां पर भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है. ऐसे में अगर आप जूते-चप्पल को इस पौधे के पास रखेंगे तो आपको जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 पर मनी प्लांट की जगह लगाएं ये चमत्कारी पौधा, घर आएंगी खुशियां ही खुशियां!

4. तुलसी के पास न रखें कोई भी कांटेदार पौधा

वास्तु शास्त्र की मानें तो तुलसी के पौधे के पास कोई भी कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए. बता दें कि कांटेदार पौधा घर में नकारात्मकता का संचार करता है जिससे आपके घर में कई समस्याएं आ सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)