नया साल 2023 (New Year 2023) आने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे में मान्यता है कि नए साल के अवसर पर घर में तुलसी (Tulsi) का पौधा जरूर लगाना चाहिए. तुलसी का पौधा सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करने का काम करता है. ऐसा माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती, खुशहाली बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी का पौधा (Tulsi Vastu Tips) लगाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ता है वरना तुलसी मां नाराज हो जाती है.

यह भी पढ़ें: New Year Gift Ideas: नए साल पर क्या गिफ्ट दें? ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

घर में तुलसी का पौधा लगाते समय रखें इन बातों का विशेष ख्याल

1. आपको भूलकर भी छत पर तुलसी का पौधा नहीं लगाना है वरना मां तुलसी नाराज हो सकती है.

2. आप तुलसी के पौधे को अपने घर के आंगन में, बालकनी में लगा सकते हैं. इसके अलावा खुले स्थान पर भी तुलसी के पौधे को लगाया जा सकता है.

3. वास्तु शास्त्र की मानें तो तुलसी का पौधा घर के मंदिर के आसपास लगाने से सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.

यह भी पढ़ें: New Year 2023: भारत के इन 5 मंदिरों में दर्शन के साथ शुरू करें अपने नये साल का पहला दिन

4. दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है. ऐसे में तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए.

5. तुलसी के पौधे के लिए सर्वोत्तम दिशा उत्तर पूर्व मानी गई है. ऐसे में आप यहां ये पौधा लगा सकते हैं.

6. तुलसी के पौधे को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए. इसके लिए आप हमेशा गमले का प्रयोग ही करें.

यह भी पढ़ें: January 2023 Festival Calendar: जनवरी में कब-कौन सा मनाया जाएगा त्योहार, देखें लिस्ट

7. तुलसी के पौधे को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए. अगर आपका तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे तुरंत बदलकर नया तुलसी का पेड़ लगा दें

8. तुलसी को हमेशा साफ हाथों से ही तोड़ना चाहिए नहीं तो तुलसी सूखने लगती है. अगर घर में लगाई हुई तुलसी बार-बार सूख रही है तो ये पितृ दोष होने का संकेत होता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो जरूरतमंद को दान देकर आप पितृ दोष को दूर कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.