देशभर में दिवाली (Diwali) का पावन त्योहार आज यानी 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है. ये त्योहार हमारे जीवन में नई खुशियां लेकर आता है. इस पर्व के दिन सभी लोग अपने-अपने घरों में रंग बिरंगी लाइट और दीपक जलाते हैं. दिवाली का त्योहार धन प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम माना गया है. इस वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. आपको मालूम हो कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है. अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे तो दिवाली के दिन आपको कोई भी गलती नहीं करनी है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दिवाली की पूजा में आपको कौन से कपड़ों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर गिफ्ट में दें ये चमत्कारी पौधे, घर में होगी पैसों की बारिश!

दिवाली पूजा में नया कपड़ा पहनने के लिए कहा जाता है, लेकिन हमारे यहां हर इंसान नया कपड़ा नहीं खरीद पाता है. ऐसे में कुछ लोग दिवाली पूजा के दौरान पुराने कपड़े ही पहन लेते हैं. पुराने कपड़े पहनने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आपके कपड़े कहीं से भी फटे न हो. फटे हुए कपड़ों को दरिद्रता की निशानी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

काला कपड़ा पहनने से नाराज हो जाती है मां लक्ष्मी

आपने भी अक्सर सुना होगा कि काला रंग शुभ नहीं होता. वास्तु की मानें तो दिवाली पूजा के दौरान आप कोशिश करें कि काले रंग के कपड़ों को न पहने. इसके साथ ही ये भी ध्यान में रखें कि आपके आउटफिट के डिजाइन में भी किसी तरह का काला रंग नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Upay: दिवाली पर करें ये खास उपाय, खुल जाएगा धन प्राप्ति का मार्ग 

ऐसे कपड़े पहनना भी होता है अशुभ

दिवाली पूजा के दौरान भूलकर भी गंदे कपड़े न पहने. अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा आप पर बनी रहे तो साफ कपड़े पहन कर ही पूजा में बैठे.

यह भी पढ़ें: Diwali puja muhurat 2022: जानें दिवाली का पूजन मुहूर्त, इस समय करेंगे पूजा तो मिलेगा पूरा फल

ऐसे कपड़े पहनकर पूजा में बैठना होता है शुभ

आईबीसी24 की रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली पूजा के दौरान आप साफ और ब्राइट कलर के कपड़े पहने. ऐसा माना जाता है कि हम जो भी रंग पहनते हैं वह हमें प्रभावित भी करते हैं. इसके अलावा आप अपनी राशि के अनुसार भी कपड़ों के रंग का चयन कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)