Dhriti Yog: वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी यानी 26 अप्रैल को एक बड़ा योग बन रहा है. इस दिन धृति योग (Dhriti Yog) बन रहा है. साथ ही 26 अप्रैल का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. वहीं धृति योग से पहले सुकर्मा योग बन रहा है. सुकर्मा योग 8.07 बजे तक रहेगा. इसके बाद धृति योग शुरू हो जाएगा. ऐसे में इस योग का व्यापक प्रभाव पड़नेवाला है. इसका प्रभाव 5 राशियों पर अच्छा होनेवाला है. जिससे गणपति की कृपा से धन वर्षा का संयोग बन सकता है.

चलिए आपको बताते हैं किन 5 राशियों पर धृति योग (Dhriti Yog) का प्रभाव पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Guru Rahu Yuti: 36 साल बाद मेष राशि में गुरु-राहु की युति, जानें किन राशियों के लिए संकट और उपाय

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों में शुभ संयोग साबित होगा. किसी से विवाद होने से बचें. आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए अच्छा दिन रहेगा. जिस काम को आप करना चाहेंगे उसमें आप सफल होंगे. व्यवसाय में आप किसी की सलाह जरूर लें.कोई भी फैसला सोच समझ कर लें.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए नई ऊर्जा और शक्ति रहेगी. ये समय दिल की बाद जुबान पर लाने के लिए सही समय है. आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Mohini Ekadashi 2023: कब है मोहिनी एकादशी? नोट कर लें तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए कर्मक्षेत्र में अच्छा समय है. आपके काम की तारीफ होगी. आप किसी बड़े बुजुर्गों से बहस न करें. उनकी राय को सुनें और उस पर अमल करने की कोशिश करें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए ये सफलता का समय है. आपको आंशिक रूप से धन लाभ मिलेगा. धन का निवेश करने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)