Guru Rahu Yuti: 22 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा और इसी दिन धन और सौभाग्य के कारक बृहस्पति ग्रह ने मीन से मेष राशि में प्रवेश कर लिया है. अब बृहस्पति की राहु के साथ युति (Guru Rahu Yuti) बन गई है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, मेष राशि में बृहस्पति और राहु की युति पूरे 36 साल बाद बन रही है. जिसका असर 5 राशियों पर बेहद बुरा पड़ने वाला है.
चलिए आपको बताते हैं,बृहस्पति ग्रह के मीन से मेष में प्रवेश से किन राशियों पर संकट मंडराने लगा है.
वृष राशि
वृष राशिवालों के लिए ये समय खराब है. उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा. कोर्ट कचहरी के पचरे में आप पड़ सकते है. खुद को कानूनी चीजों से दूर रखे. बृहस्पति मंत्र का आपको नियमित रूप से जाप करना चाहिए.
य़ह भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2023 Date: कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण? जानें कहां दिखेगा और क्या है समय
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. कर्क राशि वालों के लिए विवाह और संतान में देरी हो सकती है. कर्क राशि वालों को शिवाजी की उपासना करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए भी स्वास्थ्य में समस्याओं का विशेष ध्यान रखें. पेट की समस्याओं से बचें. कन्या राशिवालों के लिए रोज सवेरे गुरु मंत्र का जप करें.
यह भी पढ़ेंः Vasudhara Waterfall: भारत का वह रहस्यमयी झरना जहां पापियों को न पानी छूता है और न दिखता है!
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए जीवन में बड़ी रुकावटें आ सकती हैं. करियर के मामले में बाधाएं आ सकती है. आपको सुबह भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं होगी और स्थान परिवर्तन का भी योग है. आपको संपत्ति संबंधी कार्यों में सावधानी बरतनी चाहिए.
य़ह भी पढ़ेंः Guru Rahu Yuti 2023 Rashifal: इन दो ग्रहों की युति साबित होगी खतरनाक, 3 राशि वाले जातक हो जाएं सतर्क!
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गुरु राहु की युति गुरु चांडाल योग का भी निर्माण करती है. ऐसे में गुरु चांडाल योग 7 महीने के लिए दिक्कत दे सकते है. ऐसे समय में गायत्री मंत्र का जाप कर इसका प्रभाव कम कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)