Baby boy names on Lord Ganesha in hindi; हिंदू धर्म में गणेश जी को सर्वप्रथम पूज्यनीय माना जाता है. किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले गणेश जी को ही सबसे पहले याद किया जाता है. उन्हें शुभता का प्रतीक माना जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) का त्‍योहार 31 अगस्त (Ganesh chaturthi 2022) को मनाया जा रहा है. इस दौरान अगर आपके घर बेटे ने जन्म लिया है तो आप अपने बेटे को गणेश जी से सम्बंधित नाम दे सकते हैं. यहां हम आपको लड़कों के लिए भगवान गणेश से संबंधित शुभ नाम बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को भूलकर भी अर्पित न करें ये 5 चीजें, होगी बड़ी समस्या

बेबी बॉय के लिए नाम (Names for baby boy)

1. लगुमेश: गणेश जी से जुड़ा यह नाम आप अपने बेटे को दे सकते हैं. लगमेश नाम का मतलब होता है शुभ, भाग्यवान और अच्छा.

2. श्रेय: यदि आपका बेटा गणेश चतुर्थी के दिन पैदा हुआ है या आप गणेश जी को अपना आराध्य मानते है तो अपने बेटे को श्रेय नाम दे सकते है.श्रेय नाम का मतलब होता है शुभ, भाग्यशाली, सुंदर.

3. आयमान: अगर आपके बेटे का नाम ‘अ’ अक्षर से निकला है तो आप उसे आयमान नाम दे सकते हैं. आयमान नाम का मतलब होता है भाग्यशाली, धर्मी और धन्य.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन घर पर कैसे करें विधिपूर्वक पूजा

4. लिशांथ: जिनके बेटे का नाम ‘ल’ अक्षर से निकला है वो इस नाम को चुन सकते है. गणेश जी को शुभता का प्रतिक माना जाता है और यह नाम उसी से जुड़ा हुआ है. लिशांथ नाम का मतलब होता है मानव जाति का रक्षक, लकी और भाग्यवान.

5. मयंक: मयंक नाम का मतलब होता है ईमानदार, शुद्ध, भाग्यशाली और शुभ. लडको पर मयंक नाम खूब जंचता है.

6. रुद्रम: यदि आपके बेटे का नाम ‘र’ अक्षर से निकला है तो आप उसे रुद्रम नाम दे सकते हैं. रुद्रम नाम का मतलब होता है शुभ और भाग्यवान. भगवान शिव के अनेक नाम हैं और रुद्रम नाम भी उन्हीं में से एक है.

यह भी पढ़ें: Vakratunda Mahakaya Mantra Meaning in Hindi: भगवान गणेश के इस महामंत्र के जाप से होता है कल्याण

7. शार्मिन: शार्मिन नाम का अर्थ होता है भाग्यशाली, शुभ, किस्मत वाला और खुश. बेटे के लिए यह नाम भी रखा जा सकता है.

8. शुभेंदु: अगर आपके बेटे का नाम ‘श’ अक्षर से निकला है तो आप उसे शुभेंदु नाम दे सकते हैं. शुभेंदु नाम का मतलब होता है चन्द्रमा, शुभ और भाग्यवान.

9. श्रीकांत: अगर आप गणेश जी के भक्त हैं और विष्णु भगवान को भी मानते हैं तो श्रीकांत नाम को चुन सकते हैं क्योंकि यह नाम इन दोनों भगवानों से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब होता है किस्मत वाला और भाग्यवान. भगवान विष्णु के अनेक नामों में से एक नाम श्रीकांत भी है.