आज 11 अगस्त 2022 को देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. भारत की संस्कृति और त्योहार दुनियाभर में इसे एक अलग पहचान दिलाते हैं. इसी तरह सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार भी एक खास महत्व रखता है. भाई-बहन के सुंदर और पवित्र रिश्ते को दर्शाता यह त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्‍योहार बेहद खास होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन ऐसा महासंयोग (Mahasanyog) बन रहा है, जो करीब 200 साल बाद बना है.

यह भी पढ़े: Raksha Bandhan ka muhurat: राखी बांधने के लिए सिर्फ इतने घंटे का है शुभ मुहूर्त, जान लें

रक्षाबंधन पर 200 साल बाद बन रहा महासंयोग

ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार इस साल रक्षाबंधन पर ग्रहों की एक विशेष स्थिति बन रही है. इस बार गुरुदेव बृहस्पति और ग्रहों के सेनापति शनि वक्री अवस्था में अपनी-अपनी राशियों में विराजमान रहेंगे. साथ ही आज आयुष्मान, सौभाग्य और ध्वज योग भी रहेगा. इसके अलावा शंख, हंस और सत्कीर्ति नाम के राजयोग भी बन रहे हैं. आपको बता दें कि ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग करीब 200 साल बाद बन रहा है. इस दिन राखी (Rakhi) बांधने के साथ ही और भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़े: रक्षाबंधन पर घर पर बनाएं ये शानदार चीजें, लोग हो जाएंगे आपके फैन

आज नए काम की शुरुआत करें

ज्योतिष के विद्वानों के मुताबिक आज की तारीख 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि और श्रवण नक्षत्र के साथ ही गुरुवार का शुभ संयोग भी बन रहा है. इस योग को घर में नई चीजे लाने के लिहाज से शुभ माना जाता है. इस शुभ मुहूर्त में ज्वेलरी, वाहन, प्रॉपर्टी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य चीजों की खरीदारी से लंबे समय तक फायदा मिलेगा. इसके साथ ही किसी भी नई शुरुआत के लिए ये दिन बहुत अच्छा रहेगा. अगर आप अपना नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर नौकरी की ज्वॉइनिंग नजदीक है तो ऐसे काम आज करने पर बहुत फलदायी होंगे.

यह भी पढ़े: Raksha Bandhan gifts for sister: रक्षाबंधन पर बहन को दें ये बेहद खास तोहफे

भद्राकाल में न बांधे राखी

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल होने से शुभ मुहूर्त को लेकर अलग अलग मत सामने आ रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, गुरुवार को भद्रा काल सुबह 10:39 पर शुरू होगा और रात 8:52 पर खत्म होगा. पंडितों द्वारा यह कहा जा रहा है कि भद्रा का वास चाहे आकाश में रहे या स्वर्ग में, जब तक भद्रा काल पूरी तरह खत्म न हो जाए तब तक रक्षा बंधन नहीं मनाना चाहिए.

यह भी पढ़े: Raksha bandhan quotes, wishes, status: अपने भाइयों और बहनों को भेजें ये शुभकामनाएं

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त  (Raksha Bandhan muhurat)

11 अगस्त- पुच्छ काल में शाम 5: 07 से 6: 19

11 अगस्त- चर चौघड़िया में रात 8:52 से 9:48 तक

11 अगस्त- प्रदोष काल में रात 8:52 से 9:15 तक

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.