Longest Six in IPL History: आईपीएल 2023 को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. क्रिकेट फैंस एक और रोमांचक सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल में हमें अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. 20 ओवर के मैच में बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं. इस दौरान हमें लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिलते हैं. आज हम आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे लंबे छक्के की बात करेंगे. तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें: Most Hat-Trick In IPL History: इस गेंदबाज ने IPL में ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, लिस्ट में शामिल हैं अजीबोगरीब नाम

आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा छक्का (Longest Six in IPL History)

एल्बी मोर्केल – 125 मीटर

हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एक मैच में, एल्बी मोर्केल ने ऑफ स्पिनर प्रज्ञान ओझा को एक लंबा छक्का मारा, जिससे अंपायरों को नई गेंद लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स (DC) के स्पिनर प्रज्ञान ओझा का सामना करते हुए आईपीएल में अब तक का सबसे लंबा छक्का 125 मीटर का लगाया था.

यह भी पढ़ें: Most Sixes in IPL: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

प्रवीण कुमार  – 124 मीटर

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का है. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए प्रवीण ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का लगाया है. आईपीएल के 2011 सीजन में प्रवीण ने 124 मीटर का छक्का लगाया था. प्रवीण ने यह छक्का लसिथ मलिंगा की गेंद पर लगाया था.

यह भी पढ़ें: IPL Ticket Booking: आईपीएल मैच के लिए कब कहां और कैसे करें टिकट बुकिंग

एडम गिलक्रिस्ट – 122 मीटर

एडम गिलक्रिस्ट ने न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि एक अच्छे कप्तान के रूप में भी आईपीएल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 2011 से 122 मीटर के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: Richest Cricketer:10 सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों की Net Worth, लिस्ट में 5 भारतीय शामिल

रॉबिन उथप्पा – 120 मीटर

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आते हैं. साल 2010 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 120 मीटर का छक्का लगाया था. 14 सितंबर 2022 को उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: Highest Individual Score in an IPL: कौन है IPL में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, देखें लिस्ट

क्रिस गेल – 119 मीटर

जब छक्कों की बात हो तो क्रिस गेल कैसे पीछे रह सकते हैं? उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के (357) हैं, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है. 2013 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के अशोक डिंडा के खिलाफ उन्होंने 119 मीटर का छक्का लगाया था.