Top 5 Richest Country In The World: वर्तमान समय की बात करें, तो दुनिया में ऐसे कई देश हैं. जिन्होंने बहुत ही कम समय में काफी विकास किया है और आज दुनिया में अमीर देशों की लिस्ट (Richest Countries List 2022) में शामिल हो गए हैं. कई देश ऐसे हैं जहां के रहने वाले लोगों को एक समय पर स्कूल व आधारभूत संरचनाओं से वहां के लोगों को जूझना पड़ता था. यहां तक कि मूलभूल सुविधाओं के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था.

लेकिन आज के समय में वह देश तरक्की की राह पर इतने आगे जा चुके हैं, वहां के लोगों की प्रतिव्यक्ति आय और लिविंग स्टैंडर्ड अन्य कई विकसित देशों सो बेहतर है. इन देशों में लक्जमबर्ग,  सिंगापुर, आयरलैंड, कतर और मकाउ सार जैसे देश शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर देशों के बारे में.

यह भी पढ़ें: खुद को जिंदा रखने के लिए हिरण का खून इस्तेमाल कर रहे हैं ‘व्लादिमीर पुतिन’!

लक्जमबर्ग (Luxembourg)

वर्तमान में उच्च आय स्तर और कम बेरोजगारी की दर के लिए मशहूर लक्जमबर्ग दुनिया का सबसे अमीर देश है. यहां की आबादी 6,29,191 है. वहीं यहां की मुद्रास्फीति दर केवल 1.1 फीसदी के साथ स्थिर बनी हुई है. सबसे ज्यादा शिक्षित श्रम बल भी लक्जमबर्ग के पास ही मौजूद है. यह मुख्य रूप से फाइनेंशियल सर्विस पर आधार आयात और निर्यात अर्थव्यवस्था है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Nick Read? Vodafone के CEO ने पद से दिया इस्तीफा, अगला कौन

सिंगापुर (Singapore)

अमीर देशों की इस लिस्ट में सिंगापुर दूसरे नंबर पर काबिज है. विनिर्माण, सेवाओं, परिवहन इंजीनियरिंग और रसद में यह अपने नागरिकों को नौकरी में काफी अच्छी सैलरी देता है. यह देश मुख्यत: इलेक्ट्रॉनिक्स, जैव प्रौद्योगिकी और रसायनिक सामानों के निर्यात के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Pakistan के Quetta में बड़ा आत्मघाती हमला, कम से कम 3 की मौत, 23 घायल

आयरलैंड (Ireland)

ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के मुताबिक, आयरलैंड विश्व का तीसरा सबसे अमीर देश है. इसकी जनसंख्या 49,53,494 है. बता दें कि इस देश की अर्थव्यवस्था में यहां से निर्यात किए जाने वाली शराब, कंप्यूटर, पुर्जे, कपड़े और सॉफ्टवेयर्स का अहम योगदान है. इस देश की प्रति व्यक्ति आय दर देखें, तो 124,596 डॉलर है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी सब्जी है ‘हॉप शूट्स’, खरीदने के लिए बेचनी पड़ सकती है किडनी!

कतर (Qatar)

दुनिया में सबसे अमीर देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शुमार देश का नाम कतर है. कुल 28,99,617 आबादी रखने वाले इस देश ने एक समय में काफी ज्यादा संघर्ष किया है. आज के समय में कतर की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. इस देश की प्रति व्यक्ति आय दर देखें, तो 112,789 डॉलर है.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित ATM, बादलों के बीच से होकर गुजरता है रास्ता!

स्विट्जरलैंड (Switzerland)

दुनिया में सबसे अमीर देशों की कतार में स्विट्जरलैंड का नाम पांचवें नंबर पर है. आपको बता दें कि यह देश निवेश करने वालों के लिए काफी अच्छा  विकल्प माना जाता है. कुल 86,75,923 आबादी वाले इस देश में वर्तमान समय में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने कॉरोबार का विस्तार करना चाहती हैं. इस देश की प्रति व्यक्ति आय दर देखें, तो 84,658 डॉलर है.