Singapore Open: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने धमाल मचाते हुए सिंगापुर ओपन (Singapore Open) के फाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला,देखें प्लेइंग 11

इस वर्ष पीवी सिंधु का यह तीसरा खिताब है. वे इससे पहले स्विस ओपन और कोरिया ओपन का खिताब जीत चुकी हैं. लेकिन पहली बार उन्होंने सिंगापुर ओपन (Singapore Open) अपने नाम किया है. भारतीय बैडमिंटनस्टार पीवी सिंधु साइना नेहवाल के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता है. इससे पहले दुनिया नंबर-7 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सीधे गेमों के सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को हराया था. उन्होंने सेमीफाइनल 21-15, 21-7 के अंतर से जीत हासिल की थी. जापानी स्टार कावाकामी दुबारा से सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी खिलाड़ी तमीम इकबाल ने T20I क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने जीता पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट

रोमांचक रहा मैच

पीवी सिंधु को वांग झी यी को हराना इतना सरल नहीं रहा. तीन सेट तक चले मुकाबले में पीवी सिंधु ने जीत के साथ आगाज किया, इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं, तीसरे सेट में पीवी सिंधु का एक्सपीरियंस उनके काम आया और तीसरा सेट सिंधु ने 21-15 से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: पहली बार होगा महिला क्रिकेट, जानें और भी खास बातें

इस साल का तीसरा खिताब

जी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, पीवी सिंधु बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी. सिंधु ने इस वर्ष स्विस ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम किए हैं. सिंगापुर ओपन उनका इस वर्ष का तीसरा खिताब है. राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सिंधु का लय में लौटना भारत के लिए सुखद है। अब उनसे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की उम्मीद और अधिक हो गई है.