Ireland Test Record: लंदन में लॉर्ड्स में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच को हारने के बाद भी आयरलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. नंबर 8 और 9 के बल्लेबाजों ने टीम के लिए यह कारनामा किया है. दरअसल एंडी मैकब्रिन और मार्क अडायर ने आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप की.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup-2023: वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने बनाया प्लान, पाकिस्तान के साथ खेलने को तैयार नहीं

Ireland Test Record

यह कारनामा आयरलैंड की दूसरी पारी में हुआ. टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 362 रन बनाए थे. इस बीच एंडी मैकब्राइन और मार्क अडायर ने टीम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप की. दोनों के बीच यह पार्टनरशिप सातवें विकेट के लिए हुई. दोनों ने मिलकर 165 गेंदों में 163 रन बना डाले. यह आयरिश क्रिकेट के लिए टेस्ट में अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

इस दौरान एंडी मैकब्राइन ने 14 चौकों की मदद से 86 रन और मार्क अडेयर ने 77 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेली. इससे पहले आयरलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग के नाम था. दोनों ने 24 अप्रैल 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में चौथे विकेट के लिए नाबाद 115 रन जोड़े थे.

यह भी पढ़ें: WTC 2021-23: कैसा रहा टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सफर, देखें एक-एक सीरीज का डिटेल्स

ऐसा रहा मैच का हाल

दोनों के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट मैच की बात करें तो यह मैच 1 जून से शुरू होकर 3 जून को खत्म हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी थी.

फिर दूसरी पारी के लिए आयरलैंड ने 9 विकेट पर 362 रन बनाकर इंग्लैंड को 11 रन का टारगेट दिया. रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने लक्ष्य को महज 4 गेंदों में हासिल कर लिया.