नॉर्थ कोरिया (North Korea) में एक बार फिर से एक अजीबो गरीब फरमान जारी कर दिया है. अब इस देश में टाइट पैंट पहनने और आधुनिक हेयरकट पर बैन लगा दिया गया है. किम जोंग उन (Kim Jong Un) के शासन वाले नॉर्थ कोरिया का ऐसा मानना है कि देश पर विदेशी पॉप कल्चर का प्रभाव ज्यादा पड़ रहा है. इस वजह से ये कदम उठाया गया है. एक और बात बता दें कि पिछले महीने तो लोगों के मोबाइल की औचक जांच भी की गई थी.

यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए राहत भरी खबर, CUET 2022 के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन

सोशलिस्ट पेट्रियोटिक यूथ लीग (Socialist Patriotic Youth League) ने एक कैंपेन की शुरुआत की है जिसमें कहा गया कि नॉर्थ कोरिया में रहने वाले लोगों के लिए कपड़े पहनने का तरीका और बाल सामाजिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण तत्व है. सभी को इसका पालन करना होगा.

नॉर्थ कोरिया (North Korea) की राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) में लोगों के मोबाइल फोन की जांच हुई. बता दें कि नॉर्थ कोरिया अथॉरिटी से जुड़े लोगों ने मोबाइल फोन की हिस्ट्री, मैसेज चेक किए. ये भी देखा गया कि क्या लोगों के मोबाइल फोन में बैन म्यूजिक वीडियो फाइल्स तो नहीं है. Daily NK की रिपोर्ट में कहा गया कि अप्रैल के मध्य में ये सब शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों को लेकर पंजाब के बाद दिल्ली में भी लिया गया ये बड़ा फैसला

प्योंगयांग मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र को 21 अप्रैल को जांच के दौरान रोका गया था. उस छात्र से फोन को लेकर 30 मिनट तक पूछताछ की गई थी. दरअसल उसके मोबाइल में दक्षिण कोरिया का एक सॉन्ग पाया गया था जिसके बाद से उसे यूनिवर्सिटी आने से बैन कर दिया गया. इसके अलावा उसे हर दिन खुद की आलोचना करने वाला पत्र लिखने का दबाव भी डाला गया. फिलहाल स्टूडेंट का केस कोर्ट को सौंप दिया गया है, जिस पर जांच चल रही है.

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें 20 से 30 साल की उम्र के बीच की महिलाएं टाइट लेगिंग्स पहने हुए और बाल डाई किए हुए थे. इस फुटेज में बैकग्राउंड में कहा जा रहा था कि महिलाओं ने अभद्र कपड़े पहने थे और ये पूंजीवादी अपराधी हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब किसे मिलेगी फ्री बिजली, केजरीवाल ने किया सब्सिडी पर बड़ा ऐलान

वहीं, वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि जो भी व्यक्ति नॉर्थ कोरिया के फैशन संबंधी नियमों का उल्लंघन करेंगे उन्हें हिरासत में लिया जाएगा, पीटा जाएगा और जेल भी डाला जाएगा. इसके अलावा उन लोगों को पत्र लिखकर माफी मांगनी होगी और ये भी कहना होगा कि वह आगे से ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे.

नॉर्थ कोरिया (North Korea) में टाइट पैंट, बालों में डाई और फेशियल पियर्सिंग बैन हैं. पिछले महीने हमग्योंग प्रोविंस में लोगों को नॉर्थ कोरिया का फैशन फॉलो करने की चेतावनी दी गई थी.

Daily NK की रिपोर्ट के अनुसार, सोशलिस्ट पेट्रियोटिक यूथ लीग के सदस्य हर शहर में घूम रहे हैं और ये पता लगा रहे हैं कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं. बता दें कि कई युवक और युवतियों को रोका जा रहा है और उनकी सड़क पर जांच हो रही है. उनके कपड़े तो देखे जा ही रहे हैं, इसके अलावा उनसे ये भी पूछा जा रहा है कि वह कौन से म्यूजिक और वीडियो देख-सुन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी की फिर होगी परीक्षा, चंपावत की जनता तय करेगी उनकी किस्मत

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में नॉर्थ कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने पॉप कल्चर के बढ़ते प्रचलन के कारण नाराजगी जताई थी. यहां तक कि उन्होंने विदेशी कपड़ों पर भी नाराजगी जताई थी.

इससे पहले नॉर्थ कोरिया में पिछले साल 11 दिनों तक हंसने, शॉपिंग पर जाने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी थी. दरअसल किम जोंग उन ने ये पाबंदी अपने पिता के निधन की दसवीं बरसी के कारण लगाई थी. इसके अलावा नॉर्थ कोरिया में ब्लैक कोट पहनने पर भी पिछले साल बैन लगा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः परिसीमन आयोग की अंतिम रिपोर्ट के साथ तय हुई सीटों की रूपरेखा