Oil For Hair Fall: आज के समय में महिलाऐं अपने झड़ते बालों (Hair Fall Problem) को लेकर खासी चिंता में पड़ गई हैं. वैसे तो थोड़े बहुत बालों का गिरना आम बात है लेकिन जब ये थोड़े बाल बहुत ज्यादा संख्या में गिरने लगते हैं और आप गंजे होने लगते हैं तो परेशानी की बात हो जाती है. दरअसल बालों का इतनी तेजी से गिरने का कारण बालों को उचित पोषण न मिल पाना (Not Getting Proper Nutrition)और उनका ठीक तरीके से ख्याल न रखना  होता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो घबराइए नहीं हम आपको कुछ ऐसे तेलों के बारे में बतायेंगे जो आपके झड़ते बालों को रोकेंगे और सिर की जड़ को पोषण देंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो खास तेल.

यह भी पढ़ें: क्या आप बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं? तो Cactus Oil करें इस्तेमाल

1. प्याज का तेल

झड़ते बालों को रोकने के लिए प्याज का तेल बेहद कारगर साबित हुआ है. यह तेल बहुत ही जल्दी असर दिखाता है और आपके बालों को झड़ने से रोकता है. इसे आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकती हैं. इसके लिए आपको नारियल तेल और एक चाहिए. सबसे पहले प्याज काटकर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिए फिर नारियल तेल को गर्म करके उसमें प्याज का रस डाल दीजिए और कुछ देर तक पका लीजिये. कुछ देर बाद आंच बंद कर लें और इसे ठंडा कर एक शीशी में भर लें. इस प्याज के तेल से बालों की जड़ों में मालिश करिए और 2 घंटे बाद सिर धो लीजिये ऐसा नियमित रूप से करने से आपको असर दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें:  बालों का झड़ना और टूटना करना चाहते हैं बंद? तो जरूर करें इस एक सब्जी का इस्तेमाल

2. मेथी का तेल

मेथी का तेल झड़ते बालों को रोकने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. इसे बनाने के लिए 1 कटोरी सरसों का तेल गर्म कर लीजिये फिर उसमें मेथी के दाने डाल दीजिये इसमें आप कुछ कड़ी पत्ते भी डाल सकते हैं. इस तेल को अच्छी तरह पका लें और ठंडा कर एक शीशी में भर लें. फिर इस तेल की मालिश करें. मेथी के तेल में  एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों से रूसी और खुजली को भी दूर करते हैं.

यह भी पढ़ें: घने और मजबूत बालों के लिए ट्राई करें ये 4 टिप्स, मिलेंगे कई फायदे 

3. गुड़हल का तेल

गुड़हल एक फूल होता है, इस फूल से बने तेल को बालों की जड़ों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता है. इस तेल के प्रयोग से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है. तेल को तैयार करने के लिए नारियल तेल को गर्म कर लें और उसमें  गुड़हल का फूल पीस कर मिला दें. अब इन दोनों को अच्छे से पका लें अब इसी तैयार तेल को एक शीशी में रख लें और सिर धोने से लगभग 1 घंटा पहले अच्छे से मालिश कर लें.

(Disclaimer: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. किसी भी विकल्प को अपनाने से पूर्व हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)