Combing Hair At Night: स्किन के साथ बालों का ख्याल (Hair Csre) रखना जरूरी होता है. सर्दी के मौसम में बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आपको बाल कमजोर (Week Hair) होने से पहले कुछ उपाय करने चाहिए. अगर आप भी बालों के झड़ने (Hair Problem) से परेशान हैं तो सोने से पहले बालों में कंघी (Combing Hair) जरूर कर लें. ऐसा करने से आपकी बाल झड़ने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है. चलिए आपको बताते हैं ये कैसे होता है.

यह भी पढ़ें: Winter Healthy Diet: सर्दी में फिट रहने के लिए खाएं ये 5 ड्राई फ्रूट्स, जानें क्या हैं फायदे

रात में सोने से पहले कंघी करने के फायदे

हेयर फॉल से छुटकारा: रात में सोने से पहले कंघी करने से बाल झड़ने की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है.रात में बालों को सुलझाकर सोना चाहिए जिससे सुबह में आपके बाल कम उलझें और बालों का झड़ना कम हो सके.

यह भी पढ़ें: Cancer Causes Pain: इन हिस्सों में होता है कैंसर का दर्द, सही समय पर करा लें इलाज

चमक भी बढ़ती है: अगर आप रात में सोने से पहले कंघी कर लेते हैं तो बालों की चमक बढ़ जाती है. बालों में कंघी ना करने से वे उलझे रहते हैं और उससे बालों की शाइन चली जाती है. इसलिए बालों में कंघी हर दिन करें.

यह भी पढ़ें: Benefits of Ghee: सर्दियों में घी खाने से दूर होगी खांसी-जुकाम की समस्या, जानें 4 बड़े फायदे

डैंड्रफ नहीं होते: अगर आप रात में बालों को सुलझाकर कंघी करके सोते हैं तो गंदगी भी ज्यादा नहीं रहती है. रात में सोने से पहले सही ढंग से बालों को कंघी करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.