मध्य अमेरिका में मौजूद कोस्टा रिका देश में गुरुवार को आपातकालीन लैंडिंग के दौरान एक भयंकर विमान हादसा हुआ है. हादसा इतना भयानक हुआ कि कार्गो हवाई विमान के टुकड़े हो गए. हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन जंग के बीच इस देश ने पड़ोसी मुल्क को दी परमाणु हमले की धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को Costa Rica के Juan Santa Maria इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसा हुआ. DHL के कार्गो प्लेन में कुछ यांत्रिक समस्या के कार्गो प्लेन में कुछ यांत्रिक समस्या आई थी, जिसके बाद जुआन सांता मारिया एयरपोर्ट (Juan Santa Maria Airport) पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. इसी दौरान उसके दो टुकड़े हो गए. इस हादसे के बाद हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और ये सुबह 6 बजे तक बंद रहा.

यह भी पढ़ें: रूस ने भारत को भारी डिस्काउंट पर तेल बेचने की पेशकश की, 5 बड़ी बातें जानें

इस हादसे में राहत कि बात ये है कि यह यात्री विमान नहीं बल्कि कार्गो विमान था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्गो प्लेन में यात्री सफर नहीं करते. इस विमान में माल या सामान को इधर से उधर लेकर जाया जाता है. इस विमान में सिर्फ 2 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिनकी हालत ठीक बताई गई है. पायलट को भी कोई खास चोट नहीं लगी है. इस बात की जानकारी कोस्टा रिका के अग्निशामकों के प्रमुख हेक्टर चाव्स ने दी.

यह भी पढ़ें: जल्द खत्म होगी इमरान खान की पारी! जानें कौन होंगे पाकिस्तान के नए ‘कप्तान’

इस हादसे से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें जर्मनी की कंपनी DHL का पीले रंग का यह विमान जब जमीन पर आया तो इसमें से धुआं निकल रहा था.बताया जा रहा है कि यह रनवे से फिसल गया था और फिर विमान के पीछे वाले पहियों के पास से दो टुकड़ों में टूट गया.

यह भी पढ़ें:  शोएब अख्तर ने बताया- अय्यर, पंत और राहुल में किसे बनना चाहिए टीम इंडिया का अगला कप्तान

खराबी के कारण की लैंडिंग

यह हादसा सुबह गुरुवार को सुबह 10.30 बजे हुआ था. सांता मारिया एयरपोर्ट से ही Boeing-757 प्लेन ने उड़ान भरी थी. लेकिन इसके 25 मिनट के बाद वह वापस आ गया. क्योंकि उसमें कुछ खराबी आई थी, जिसकी वजह से उसको इमरजेंसी लैंडिंग करनी थी. लैंडिंग के दौरान ये हादसे का शिकार हो गया है. हादसे के बाद एयरपोर्ट शाम छह बजे तक बंद रहा था.

यह भी पढ़ें: वाहन चलाते वक्त अगर की ये गलती तो कट सकता है 20 हजार का चालान