उत्तर कोरिया (North Korea) ने चेतावनी दी है कि अगर दक्षिण कोरिया (South Korea) ने उस पर हमला किया, तो वह दक्षिण कोरिया पर परमाणु हमला करेगा. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग (Kim Jong-un) उन की बहन किम यो-जोंग की ओर से ये बयान आया है.

कुछ दिनों पहले दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा था कि उनकी सेना उत्तर कोरिया में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: देश विरोधी कंटेंट को लेकर सरकार ने बैन किए 22 YouTube चैनल, देखें लिस्ट

दोनों देशों के बीच ये बयानबाज़ी तब की जा रही है, जब दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं. क़रीब छह महीने की चुप्पी के बाद ये दूसरी बार है जब किम जोंग उन की बहन ने इस तरह की चेतावनी दक्षिण कोरिया को दी है.

उन्होंने कहा, “दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने उत्तर कोरिया पर हमला करने की बात करते हुए एक “बड़ी ग़लती” की है. अगर दक्षिण कोरिया ने ऐसा किया तो उत्तर कोरिया इसका जवाब परमाणु हमले से देगा.”

हालांकि किम यो-जोंग ने स्पष्ट किया कि उत्तर कोरिया युद्ध नहीं चाहता, लिहाज़ा वो हमले की शुरुआत ख़ुद नहीं करेगा.

उत्तर कोरिया ने अपने लंबी दूरी और परमाणु परीक्षणों को रोक दिया था जब किम जोंग उन और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कूटनीति मुलाकातें कर रहे थे. जो बाद में 2019 में समाप्त हो गई. तब से बातचीत रुकी हुई है.

उत्तर कोरिया इस महीने संस्थापक व वर्तमान नेता किम के दादा किम इल सुंग के जन्म की 110वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगा. 

आमतौर पर उत्तर कोरिया प्रमुख घरेलू वर्षगांठों समोरोह के आयोजन पर सैन्य परेड, प्रमुख हथियार परीक्षण या उपग्रह प्रक्षेपण करना पसंद करता है. वह इसके माध्यम से साउथ कोरिया और अमेरिका को अपनी ताकत का परिचय कराता है. 

यह भी पढ़ें: जुकरबर्ग-अंबानी को पीछे छोड़ अडानी हुए सबसे अमीर, देखें 10 रईसों की लिस्ट