Nira Chhantyal Died in Plane Crash: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) का दिन काफी भयानक था. यहां एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) में करीब 72 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि, नेपाल की यति एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. लेकिन वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लेन पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने ही वाला था कि, उससे पहले ही एक पहाड़ी से टकरा गया. हादसे में इसमें सवार सभी यात्रियों की मौत की खबर आ रही है. वहीं, इस प्लेन दुर्घटना में लोक गायिका नीरा छन्त्याल (Nira Chhantyal) की भी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ेंः कौन थे K M Cariappa? जिन्हें बनाया गया था देश का पहला सेनाध्यक्ष

नीरा छन्त्याल (Nira Chhantyal) एक जानी मानी लोक गायिका थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, छन्त्याल पोखरा में एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होनेवाली थी. लेकिन प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई. नीरा के गाने को नेपाल में काफी लोग पसंद करते थे. नीरा सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती थी, लेकिन जब भी वह कहीं परफॉर्म करतीं तो अपने गाने का वीडियो जरूर शेयर किया करती थीं.

नीरा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थी. इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी लोगों को नहीं है. लेकिन उनके गाने को खूब पसंद किया जाता है. महीनेभर पहले ही नीरा का नया गाना YouTube पर आया था. जिसे नीरा ने ही शेयर किया था.वह अपने गाने के वीडियो जरूर लोगों के लिए शेयर करती थीं. उन्होंने पिरतीको डोरी संग की खूबसूरत नेपाली गानों को गाया था.

य़ह भी पढ़ेंः कौन थे खाशाबा दादासाहेब जाधव? Google ने Doodle बनाकर किया याद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान हादसा मौसम की वजह से नहीं हुई थीं बल्कि तकनीकि खराबी के चलते हुई है. हालांकि ये जांच का विषय हैं.विमान हादसे का कई वीडियो भी सामने आया है.