भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बनेंगे. ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया है. इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया था. सुनक को करीब 200 सांसदों का समर्थन मिला. 28 अक्टूबर को सुनक प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद 29 अक्टूबर को कैबिनेट का ऐलान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ऋषि सुनक एशियाई मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने, इनके बारे में सबकुछ जानें

आपको बता दें, ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं. उनके माता-पति पंजाब के रहने वाले थे. जो विदेश में जाकर बस गए.सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैंपशायर में हुआ था. और उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश में ही की. ऋषि ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है. सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया. इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की.

एन नारायण मूर्ति के दामाद है ऋषि सुनक

ऋषि सुनक काफी अमीर शख्स में से एक है. ऋषि ने भारत की अक्षता मूर्ति से शादी की.अक्षता मूर्ति भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक एन नारायण मूर्ति की बेटी हैं. यानी ऋषि एन नारायण मूर्ति के दामाद है. इंफोसिस में अक्षता के शेयर हैं और उनकी निजी संपत्ति ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति से अधिक है. इस साल जारी हुए संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अक्षता की संपत्ति 430 मिलियन पाउंड है. वहीं महारानी की संपत्ति 350 मिलियन पाउंड आंकी गई है.

यह भी पढ़ेंः FATF ने पाकिस्तान को किया ग्रे लिस्ट से बाहर, इसे ब्लैक लिस्ट में डाला

ऋषि सुनक की नेटवर्थ

ऋषि सुनक शुरुआत से ही अर्थशास्त्र के क्षेत्रों में काम करते रहे. इन्होंने अपने शुरुआती निवेश फर्म में लगभग 536 मिलियन डालर का निवेश किया जिसके पश्चात लगातार इनके बिजनेस करियर में ग्रोथ हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति कुल 3.1 बिलियन ब्रिटिश मुद्रा के बराबर है. संडे टाइम्स ने जो अमीर लोगों की लिस्ट जारी की, उसके अनुसार ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है. इस संपत्ति के साथ सुनक ब्रिटेन के सबसे 250 अमीर लोगों की सूची में 222वें नंबर पर आते हैं. सांसद और चांसलर के रूप में सुनक का वेतन 1,51,649 पाउंड है. अगर वो पीएम बन जाते हैं तो उनकी संपत्ति में और इजाफा होगा. ऋषि नेता बनने से पहले दो हेज फंडों में हिस्सेदार भी रहे जिससे उन्होंने काफी कमाई की. इसके अलावा वे इंवेस्टमेंट बैंकर, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे. हालांकि ऋषि की संपत्ति में ज्यादा इजाफा उनकी शादी के बाद हुआ. उनकी पत्नी अक्षता के पास इंफोसिस में 0.93% की हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू 690 मिलियन पाउंड है.