Strep A Infection: ब्रिटेन (Britain) में स्वास्थ्य अधिकारियों की पिछले कुछ हफ्तों से नींद उड़ी हुई है. छोटे बच्चों (Children) के माता-पिता को ब्रिटिश सरकार ने सावधान रहने को कहा है. ब्रिटेन में स्ट्रेप ए (Strep A) बीमारी (Disease) बहुत तेजी से फैल रही है. इससे अब तक 6 बच्चों की जान जा चुकी है. स्ट्रेप ए स्ट्रेप्टोकोकल ए बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है. इसे ग्रुप ए स्ट्रेप (GAS) भी कहा जाता है. स्ट्रेप संक्रमण गले या त्वचा में शुरू होता है जो कभी-कभी स्कार्लेट ज्वर में बदल जाता है. इसी वजह से ब्रिटिश हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने माता-पिता को सतर्क रहने को कहा है. आइए इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: West Nile Virus: वेस्ट नाइस वायरस क्या है? जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय

क्या है स्ट्रेप ए इंफेक्शन

डेलीमेल की खबर के मुताबिक स्ट्रेप ए यानी स्ट्रेप्टोकोकस ए बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है. सर्दी के मौसम में यह आमतौर पर बच्चे के गले और त्वचा को संक्रमित करता है. करीब सौ साल पहले इस बीमारी का काफी प्रकोप हुआ था. हालांकि स्ट्रेप ए के ज्यादातर मामले अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे मामले देखे गए हैं जहां इस बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया है. खासकर जब यह खून, फेफड़े और मांसपेशियों के अंदर चला जाता है.

यह भी पढ़ें: Type 2 Diabetes बॉडी के इन हिस्सों को करता है डैमेज, समय से पहले करा लें इलाज

स्ट्रेप ए के लक्षण

यदि कोई बच्चा स्ट्रेप ए से संक्रमित होता है, तो बच्चों को त्वचा पर दाने, गले में खराश और तेज बुखार हो जाता है. साथ ही गालों में सूजन आने लगती है और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है. इसके साथ ही थकान, कान में संक्रमण और त्वचा में घाव जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ये लक्षण एक हफ्ते तक दिख सकते हैं. हालांकि, कुछ लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं. संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के दो से पांच दिनों के भीतर बीमार हो जाता है. गंभीर स्थिति में त्वचा पर लाल दाने निकल आते हैं और फोड़े के रूप में बनने लगते हैं. स्कार्लेट ज्वर में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. संक्रमण के 12 से 48 घंटों के भीतर शरीर पर लाल दाने दिखाई देने लगते हैं.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.