Rishi Sunak Viral Memes: यूनाइटेड किंगडम (UK) में भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बने. ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है और उनके चर्चे ना सिर्फ यूके में है बल्कि भारत में भी चल रहे हैं. भारत में जब लोग दिवाली मना रहे थे उस समय ये खबर आई और लोग काफी खुश हुए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बरसात होने लगी. लोगों ने ऋषि सुनक को आशीष नेहरा से मिलता-जुलता बना दिया और इसपर खूब चर्चे होने लगी. लोग ऋषि सुनक को नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को बधाई देने लगे.

यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक एशियाई मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने, इनके बारे में सबकुछ जानें

Rishi Sunak नहीं आशीष नेहरा बने UK के PM?

आशीष नेहरा का चेहार ऋषि सुनक की तरह ही लग रहा है. उनकी मुस्कुराहट, फेसकट और हेयरस्टाइल लगभग एक सा ही है और यही लोगों को हंसने पर मजूबर कर गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने ढेरों मीम्स शेयर किए हैं जिसमें आशीष नेहरा और यूके के पीएम ऋषि सुनक की तस्वीर का कोलाज बना था. आप भी देखें वायल मीम्स-

Here is picture, he is telling PM modi how to swing the ball. 🤣🤣 pic.twitter.com/ZSaegwlbnn

— Author Sagar ALLONE🗨 (@allone_sagar) October 24, 2022