Rishi Sunak Viral Memes: यूनाइटेड किंगडम (UK) में भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बने. ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है और उनके चर्चे ना सिर्फ यूके में है बल्कि भारत में भी चल रहे हैं. भारत में जब लोग दिवाली मना रहे थे उस समय ये खबर आई और लोग काफी खुश हुए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बरसात होने लगी. लोगों ने ऋषि सुनक को आशीष नेहरा से मिलता-जुलता बना दिया और इसपर खूब चर्चे होने लगी. लोग ऋषि सुनक को नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को बधाई देने लगे.
यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक एशियाई मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने, इनके बारे में सबकुछ जानें
Rishi Sunak नहीं आशीष नेहरा बने UK के PM?
आशीष नेहरा का चेहार ऋषि सुनक की तरह ही लग रहा है. उनकी मुस्कुराहट, फेसकट और हेयरस्टाइल लगभग एक सा ही है और यही लोगों को हंसने पर मजूबर कर गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने ढेरों मीम्स शेयर किए हैं जिसमें आशीष नेहरा और यूके के पीएम ऋषि सुनक की तस्वीर का कोलाज बना था. आप भी देखें वायल मीम्स-
यह भी पढ़ें: Rishi Sunak Net worth: ऋषि सुनक के पास है अकूत संपत्ति, इंफोसिस फाउंडर एन नारायण मूर्ति के दामाद
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मीम्स देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. आशीष नेहरा को टैग करके लोग उन्हें बधाई दे रहे कि वे यूके के पीएम बन गए.बहुत से लोग कह रहे कि ऋषि सुनक और आशीष नेहरा कुंभ के मेले में खो गए थे लेकिन आज मिल गए.
यह भी पढ़ें:Rishi Sunak Family: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के परिवार में कौन-कौन है? जानें
ऐसे मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और आपको भी देखने में यही लगेगा कि हां दोनों सच में एक शक्ल के दो इंसान हैं. हालांकि दोनों का स्ट्रीम काफी अलग है, दोनों इंसान अलग हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स के द्वारा लोग सिर्फ मस्ती भरा अंदाज पेश कर रहे हैं.