देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं और इन 75 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय मूल का नागरिक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा हो. जी हां आपने सही सुना हम बात कर रहे हैं ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की जिनका बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और पेनी मॉर्डंट (Penny Mordant) के पीएम पद की रेस से हटने के बाद पीएम के पद के लिए औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. बहुत जल्दी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने वाले हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सुनक के परिवार के बारे में. साथ में ये भी कि सुनक का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है. वहां क्यों हो रही है उनकी चर्चा.

यह भी पढ़ें: Rishi Sunak Net worth: ऋषि सुनक के पास है अकूत संपत्ति, इंफोसिस फाउंडर एन नारायण मूर्ति के दामाद

पंजाब के गुजरांवाला के रहने वाले थे ऋषि के दादा

ऋषि सुनक के परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी सार्वजनिक हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ऋषि सुनक मूल रूप से अविभाजित पंजाब के गुजरांवाला जिले के रहने वाले हैं जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. बता दें की सुनक के दादा-दादी का जन्म यहीं हुआ था. सुनक पंजाब के खत्री परिवार से हैं. पता हो कि सुनक के दादा रामदास सुनक ने वर्ष 1935 में केन्या की राजधानी नैरोबी में क्लर्क की नौकरी करने के लिए अपना मुल्क छोड़ दिया था. वो पूरे परिवार सहित वहां शिफ्ट हो गए थे. बाद में नैरोबी में ही सुनक के पिता यशवीर का जन्म हुआ था. गौरतलब है कि सुनक की मां उषा का परिवार भारत से तंजानिया जाकर बसा था. 

यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक एशियाई मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने, इनके बारे में सबकुछ जानें

ऋषि सुनक का परिवार पहले केन्या, फिर ब्रिटेन शिफ्ट हुआ 

जैसा कि ऊपर बताया है कि ऋषि सुनक के दादा जी पंजाब से केन्या शिफ्ट हो गए थे. लेकिन बाद में उनका परिवार ब्रिटेन शिफ्ट हो गया था जहां पर 12 मई 1980 को साउथम्पटन में ऋषि सुनक ने जन्म लिया. ऋषि के पिता यशवीर सुनक रिटायर्ड डॉक्टर हैं. जबकि उनकी मां ऊषा सुनक फार्मासिस्ट रही हैं. ऋषि सुनक के भाई बहनों की बात करें तो वो तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़े हैं. ऋषि ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पढ़ाई की. इसके साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड से एमबीए की डिग्री ली है.

यह भी पढ़ें: Rishi Sunak net worth: जानिए कितने अमीर हैं ब्रिटेन के पीएम पद के दावेदार

इंफोसिस कंपनी के को फाउंडर की बेटी से की शादी

ऋषि सुनक ने  इंफोसिस कंपनी के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से शादी कर अपना वैवाहिक जीवन शुरू किया. अभी इन दोनों की दो बेटियां हैं जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का हैं. बता दें कि ऋषि और अक्षता स्टैनफोर्ड में एमबीए कोर्स के दौरान मिले थे और वहां से उनके बीच प्यार का रिश्ता पनपा और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.  इनके रिश्ते पर परिवार वालों ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई और खुशी-खुशी सहमति दे दी. राजनीति में कदम रखने के बाद ब्रिटेन की टेरेसा सरकार में जूनियर मिनिस्टर रहे. और फिर बाद में बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री बनाए गए और अब वो ब्रिटेन के नए पीएम बनने जा रहे हैं.जो बेहद खुशी की बात है.