जापान में देर रात भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 60 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप की वजहा से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 88 घायल हो गए हैं. पुलिस और दमकल अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी. भूकंप के कारण लगभग 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. शहर में अंधेरा छा गया है. कई घरों में नुकसान की भी खबरें सामने आई है.

 भूकंप की वजह से कई सड़कें भी टूट गई हैं.

यह भी पढ़ें: रूस से युद्ध में घिरकर भी सबका दिल कैसे जीत रहे हैं Volodymyr Zelenskyy?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां एक बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई.

20 लाख लोगों के घरों की बिजली गुल

न्यूज एजेंसी एएफपी ने टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से बताया कि भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली सप्लाई बाधित हुई और वे अंधेरे में डूब गए. इसमें सिर्फ राजधानी टोक्यो के 700,000 घर शामिल हैं. भूकंप के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कई घरों की टूटी दीवारें जमीन पर गिरी दिखाई दी. फुकुशिमा शहर में खिड़कियों के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं और कई सड़कें भी टूट गई हैं.

भूकंप के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है.  

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: पीएम मोदी आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे बात

भूकंप के चलते 2 लोगों की हुई मौत

रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 7.3 मापी गई थी. स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 11.30 बजे आए भूकंप का केंद्र टोक्यो से 297 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बताया गया. जापान के मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर गहराई में था. जापान के फुकुशिमा और मियागी प्रान्त में कंप के झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गए. दोनों प्रांतों में लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है. फुकुशिमा में ही भूकंप के चलते 2 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन: रेस्क्यू के लिए PAK छात्रा ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, देखें VIDEO

जापान की बुलेट ट्रेन ऑपरेटर कंपनी के मुताबिक तोहोकू में बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. ट्रेन में उस वक्त 100 यात्री सवार थे. हालांकि उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ.

तोहोकू में बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई.

घर और मॉल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए

ईस्ट निप्पॉन एक्सप्रेसवे कंपनी ने ओसाकी में तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी प्रीफेक्चर और सोमा, फुकुशिमा में जोबन एक्सप्रेसवे सहित एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में तटीय क्षेत्रों में एक मीटर सुनामी की लहरों की चेतावनी जारी की गई थी और लोगों से तटों से दूर रहने का आग्रह किया गया. भूकंप के बाद उत्तरी जापान का ये मॉल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

भूकंप के कारण लगभग 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को दिया आदेश, तत्काल यूक्रेन पर रोक जाए हमला

बता दें कि जापान में साल 2011 में भी फुकुशिमा में भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 9.0-9.1 थी, जिसके कारण सुनामी आ गई थी और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में तबाही मच गई थी. अब वहां के लोगों में फिर से चिंता बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: Karolina Bielawska बनीं Miss World 2021, भारतीय मूल की Shree Saini फर्स्ट रनर अप रहीं