न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज रद्द कर दी है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को दावा किया कि उनका देश अपनी धरती पर अमेरिकी सैन्य ठिकानों को अनुमति नहीं देने की कीमत चुका रहा है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के सीरीज रद्द करने को पाकिस्तान में भारत-अमेरिका की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने में अपने रोल को लेकर पाकिस्तान की छवि खराब हुई है.  

कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते पिछले शुक्रवार को 18 साल बाद अपना पहला पाकिस्तानी दौरा रद्द कर दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी सोमवार को अगले महीने होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को रद्द करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में पहले ODI के शुरू होने से महज चंद मिनट पहले सीरीज को रद्द करने का निर्णय लिया था. 

यह भी पढ़ें: दुनिया में कभी शांति, प्रेम और भाईचारा कायम हो सकता है; हां, तो कैसे?

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिका को अफगानिस्तान पर नजर रखने के लिए पाकिस्तान में ठिकाने बनाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान अपनी जमीन से अफगानिस्तान पर कोई कार्रवाई करने की इजाजत नहीं देगा.  

फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका को ना कहने की कीमत चुकाने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के मंत्री ने कहा, “अगर राष्ट्र अपना सिर ऊंचा रखना चाहते हैं तो इसकी कीमत चुकानी पड़ती है और राष्ट्र इसे चुकाते हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.” चौधरी ने कहा कि वह आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अगले कुछ दिनों में मीडिया को जानकारी देंगे. 

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी दौरे पर जो बाइडेन से मिलेंगे पीएम मोदी, जानें क्या होने वाला है खास

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रावलपिंडी में पहले ODI से कुछ समय पहले दौरा रद्द करने से पाकिस्तान की छवि को धक्का पहुंचा है और उसे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है.

इससे पहले, चौधरी ने ट्वीट किया था कि सीरीज को रद्द करने के कारण पाकिस्तान टेलीविजन को “200 मिलियन रुपये से 250 मिलियन रुपये” का नुकसान हुआ था और अधिकारी वकीलों से इस बात के लिए परामर्श कर रहे हैं कि क्या दोनों बोर्डों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जा सकती है?

फवाद चौधरी ने सीरीज रद्द करने को पाकिस्तान के खिलाफ एक “अंतरराष्ट्रीय लॉबी” की एक “साजिश” करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की साजिश सफल नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं वीआर चौधरी? होंगे Indian Air Force के नए चीफ

with PTI inputs