प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. वह 22 सितंबर को देश से प्रस्थान करेंगे. पीएम मोदी का ये विदेश दौरा काफी खास होनेवाला है. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात पहली बाल होनेवाली है. इसके साथ ही, पीएम मोदी क्वाड नेताओं की बैठक और संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस बारे में जानकारी दी है.

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, पीएम मोदी बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित COVID-19 वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. 24 सितंबर को अपनी द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करेंगे. दोनों देशों के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने, व्यापार, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने आदि पर चर्चा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः Sonu Sood का खुलासा, दो पार्टियों से मिला था राज्यसभा का ऑफर, मैंने इनकार कर दिया’

उन्होंने ये भी बताया कि, भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के सीइओ के साथ भी बैठक करेंगे.

श्रृंगला ने आगे कहा कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री सीमा पार आतंकवाद, कोविड और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयास, बहुपक्षीय संस्थान में सुधार की जरूरत जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे.

यह भी पढ़ेंः जानें कब से शुरू होगी NDA में महिला कैडेटों की भर्ती, तैयार किया जा रहा मापदंड

वहीं, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस ने सोमवार देर रात इस हफ्ते होने वाली मुलाकात की पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति बाइडन भारत के प्रधानमंत्री को होस्ट करेंगे.

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ इस अमेरिकी दौरे पर होंगे.

यह भी पढ़ेंः बैंक अपने ग्राहकों से वसूलते हैं ये छिपे शुल्क, आपको शायद ही होगा पता