बैंक अपने नए ग्राहकों को अकाउंट खुलवाने के लिए कई तरह के ऑफर देते हैं. वहीं, अपने पुराने ग्राहकों से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से लेकर बैंक अकाउंट को बंद कराने तक के लिए शुल्क वसुलते हैं. आमतौर पर बैंक में अकाउंट खुलवाते वक्त ये शुल्क ग्राहकों को नहीं पता होती है. हालांकि, नियम और शर्तों में इसका जिक्र होता है लेकिन इस बारे में आप शायद ही जानते होंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं इन छिपे शुल्कों के बारे में जो आपसे बैंक वसूलते हैं.

यह भी पढ़ेंः टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, ITR फाइलिंग करने की डेडलाइन बढ़ी

1. वैसे तो बैंक अक्सर अकाउंट खुलवाने के लिए कई ऑफर देते हैं लेकिन इस बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए ग्राहक से पैसे वसूले जाते हैं. अगर आपको अकाउंट खुलवाए छह माह भी नहीं हुए हैं, तो ज्यादातर बैंक इसे बंद करने की एवज में 50 से 200 रुपए तक का चार्ज वसूलते हैं.

2. ये भी आपको शायद ही पता होगा कि, अगर आपके अकाउंट से पिछले छह माह से किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, तो इसके लिए भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. हालांकि, इसमें सरकारी और निजी बैंकों के अलग-अलग नियम हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के दौर में कैसे बनाएं रखे अपने CIBIL स्कोर, जानें कुछ आसान तरीके

3. अगर आप एटीएम और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन के बजाए बैंक जाकर ट्रांजेक्शन करना सही लगता है और उसका कोई चार्ज आपसे नहीं वसूला जाता है, तो ये आपकी गलतफहमी है. आपने एक तिमाही के दौरान अपनी ब्रांच से 12 से ज्यादा बार लेनदेन किया है, तो आपके अकाउंट से 50 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से रकम काट ली जाती है. ये चार्ज प्राइवेट बैंक वसूलते हैं.

4. आपका अकाउंट जिस ब्रांच में है, उससे अलग किसी और ब्रांच में जाकर आप ट्रांजेक्शन करते हैं, तो इसके लिए भी पैसे चुकाने होंगे. प्राइवेट बैंक पहली बार ऐसे ट्रांजेक्शन का चार्ज नहीं लेते हैं लेकिन, इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर प्रति हजार पांच रुपए चार्ज वसूला जाता है.

यह भी पढ़ेंः PF से जुड़ी काम की खबर, बदले नियम में अब इन खाताधारकों के लिए होंगे दो अकाउंट

5. आपकी जेब से चार्ज वसूलने वाली लिस्ट में बैंक स्टेटमेंट भी है. यदि आप चाहते हैं कि हर महीने आपके घर बैंक स्टेटमेंट भेजा जाए, तो इसके लिए भी बैंक को चार्ज देना पड़ेगा. हर बैंक अपने मुताबिक इसकी कीमत तय करता है. ज्यादातर बैंकों में यह कीमत 200 रुपए तक है. हालांकि, ईमेल से स्टेटमेंट मंगवाने पर कोई चार्ज नहीं लगता. रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक, बैंकों को हर 3 महीने पर ग्राहकों को स्टेटमेंट भेजना होता है, जिसके लिए बैंक कोई फीस नहीं वसूल सकते हैं.

6. अगर आप अपने चेक का स्टेटस जानना चाहते हैं, तो कई निजी बैंक इसके लिए भी आपकी ही जेब से चार्ज वसूलते हैं. इस सर्विस के लिए बैंक 25 रुपए तक वसूलते हैं. आमतौर पर यह फीस रनिंग चेक का स्टेटस जानने पर नहीं देनी होती है.

यह भी पढ़ेंः अगर आप काट रहे हैं 50 हजार से ज्यादा का चेक तो जान लें RBI के नियम