भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के चीफ बदले जाएंगे. अब एयर मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhari) भारतीय वायुसेना के अगले चीफ होंगे. केंद्र सरकार ने वीआर चौधरी को एयर स्टाफ के चीफ के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया है. एयर मार्शल वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.

रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्तमान के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं. इस वजह से उनकी जगह पर वीआर चौधरी को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ेंः जानें कब से शुरू होगी NDA में महिला कैडेटों की भर्ती, तैयार किया जा रहा मापदंड

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी (VR Chaudhari) को इस साल जून में एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के स्थान पर भारतीय वायु सेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया था. इससे पहले उन्होंने IAF के पश्चिमी वायु कमान (WAC) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य किया.

यह भी पढ़ेंः Sonu Sood का खुलासा, दो पार्टियों से मिला था राज्यसभा का ऑफर, मैंने इनकार कर दिया’

आपको बता दें, एयर मार्शल वीआर चौधरी को सैन्य पुरस्कार ‘अति विशिष्ठ सेवा मेडल’ देकर सम्मानित किया जा चुका है. यह पुरस्कार ‘उत्तम युद्ध सेवा मेडल’ के बराबर है. वेस्टर्न एयर कमांड के चीफ के तौर पर एयर मार्शल विवेक चौधरी की पोस्टिंग ऐसे समय पर हुई थी. जब पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सीमा पर काफी विवाद बढ़ गया था. साथ ही पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था.38 वर्षों के विशिष्ट करियर में अधिकारी ने भारतीय वायुसेना की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं. 

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी दौरे पर जो बाइडेन से मिलेंगे पीएम मोदी, जानें क्या होने वाला है खास