अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण स्थल पर जमीन से लगभग 2000 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल रखे जाने की बात की गई है. इसके बाद सवाल भी उठने लगे हैं कि इसका क्या मकसद है? तो बता दें कि टाइम कैप्सूल के जरिए सालों बाद भी यदि कोई राममंदिर के बारे में जानना चाहेगा, तो जान सकेगा. ऐसा नहीं है कि टाइम कैप्सूल पहली बार किसी जगह पर रखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक- इससे पहले लालकिला और आईआईटी कानपुर में भी इसे रखा जा चुका है.

राममंदिर में इस मकसद से दबाया जाएगा टाइम कैप्सूल

बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि रामजन्मभूमि के इतिहास को सिद्ध करने के लिए जितनी लंबी लड़ाई कोर्ट में लड़नी पड़ी है, उससे यह बात सामने आई है कि अब जो मंदिर बनवाएंगे, उसमें एक ‘टाइम कैप्सूल’ बनाकर के 2000 फीट नीचे डाला जाएगा. ताकि भविष्य में जब कोई भी इतिहास देखना चाहेगा तो राजन्मभूमि के संघर्ष के इतिहास के साथ तथ्य भी निकल कर आएगा. ताकि कोई भी विवाद वहां उत्पन्न न हो सके.

टाइम कैप्सूल होता क्या है

दरअसल, टाइम कैप्सूल एक कंटेनर की तरह होता है. इसे विशिष्ट धातुओं से बनाया जाता है ताकि ये हर तरह के मौसम और परिस्थिति का सामना कर सके. सभी जानकारियों को इसमें डालकर जमीन के अंदर इसे काफी गहराई में दबाया जाता है. इसके बावजूद हजारों सालों तक यह वैसे का वैसा रहता है, सड़ता-गलता नहीं है. यह एक तरह से भविष्य की पीढ़ी से संवाद के लिए बनाया जाता है ताकि वह जान सकें कि इस जगह का इतिहास क्या है? अगर दुनिया तबाह भी हो जाए तो जानकारियां हमेशा के लिए सबूत बनकर लोगों के सामने रहेंगी. सैकड़ों-हजारों साल बाद जब किसी और सभ्यता को ये कैप्सूल मिले तो यह जान सकें कि उस काल में फलां जगह का क्या महत्व था.

प्राचीन काल के शैलचित्र और शिलालेख भी इसी उद्देश्य से बनाए जाते थे

वैसे, प्राचीन काल से ही मानव की सोच रही है कि वह भले ही न रहे, लेकिन उसके कार्यों के बारे में और उसके बारे में आने वाली पीढ़ियों को पता चले. इसी के चलते प्राचीन गुफाओं और दीवारों में शैलचित्र पाए जाते हैं, ये भी एक तरह से आने वाली पीढ़ियों के लिए उस समय को समझाने का अच्छा माध्यम हैं. प्राचीन मंदिरों में स्थापित शिलालेखों का उद्देश्य भी यही था. भविष्य की पीढ़ी को वर्तमान के बारे में बताने की इच्छा ने ही इस सोच को जन्म दिया.