International Mountain Day 2022: पहाड़ प्रकृति का एक महत्वपूर्ण आंग है. हर साल 11 दिसंबर को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) मनाया जाता है. यह दिवस पर्वतीय संरक्षण दीर्घकालिक विकास में अहम भूमिका निभाता है. ग्‍लोबल वार्मिंग और दूसरे कारणों की वजह से अब पहाड़ों का जीवन भी खतरे में है. इसी वजह से बढ़ते खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: World Human Rights Day 2022: कब है मानवाधिकार दिवस? जानें इसका इतिहास और थीम

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1992 में सतत विकास आयोग के समय “फ्रैजाइल इकोसिस्टम का प्रबंधन: सतत पर्वतीय विकास” का डाक्‍यूमेंट अडॉप्‍ट किया. इसके मुताबिक पहाड़ों का संरक्षण और सुरक्षा की जरुरत थी. इसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 11 दिसंबर, 2003 को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक साल दुनिया के कई लोग पर्वतों के संरक्षण के लिए आगे आते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा पर्वतों के लिए एक विषय भी तय किया जाता है, जिस पर विभिन्न देश काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है International Anti Corruption Day? जानें इतिहास और महत्व

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस क्यों मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाने के पीछे प्रमुख वजह है कि अधिक लोगों का जनजीवन पर्वतों से जुड़ा हुआ है. भूमिगत और जलवायु परिवर्तनों की वजह से पर्वतों की भूगोलिक स्थिति में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पर्वतों से जुड़े लोग पर्वतों के प्रति अपने दायित्वों को समझें और इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हर साल अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस का आयोजन किया जाता है और साथ ही इस दिवस के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है.

यह भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं National Pollution Control Day? जान लें दुष्परिणाम, इतिहास और महत्व

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस कैसे मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस को मनाने के लिए पर्वतों से जुड़ा रोजगार करने वाले लोग, पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग, पर्वतारोही, सामाजिक संस्थाओं में बहुत अधिक उत्साह देखने को मिलता है. कई मंचों पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. लोग अपनी पर्वतों की यात्रा की तस्वीरें और अनुभव एकदूसरे से शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस का हैशटैग लगाकर कोई पर्वतीय घटना के बारे में में लिखते हैं या फिर उससे जुड़ी तस्वीरें साझा करते हैं.