अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर एक खबर सामने आई है. डेलावेयर के रेहोबोथ (Rehoboth) बीच में छुट्टियां मनाने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति के वेकेशन होम के ऊपर एक अनजान विमान को देखा गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और जो बाइडेन, उनकी पत्नी को तुरंत सेफ हाउस में भेजा गया.

यह भी पढ़ें: देश के इन हिस्सों में अभी-भी लू से राहत नहीं, जानें अपने क्षेत्र का हाल

सीक्रेट सर्विस और व्हाइट हाउस ने कहा, “शनिवार को एक छोटा निजी विमान जो बाइडेन के डेलावेयर के वेकेशन होम के पास गलती से नो फ्लाई जोन में घुस आया था. इसके बाद जो बाइडेन और उनकी पत्नी को वहां से निकालकर कुछ समय के लिए सेफ हाउस भेजा गया.

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2022: जानें विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास और महत्व

वाइट हाउस ने बयान जारी कर पूरे मामले की पुष्टि की है. बाइडेन या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ये एहतियाती कदम उठाया गया था. इस विमान ने वेकेशन होम के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल अपने रेहोबोथ बीच होम लौट आए हैं. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी किया है. बताया गया कि विमान गलती से नो फ्लाई जोन में घुस गया था. इसके वाद विमान को तुरंत बाहर कर दिया गया. एजेंसी ने कहा कि अब वह इस मामले की पायलट से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Birthday: गौ सेवक से कैसे बने योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री?

आजतक के लेख के अनुसार, मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान प्रॉपर रेडियो चैनल पर नहीं था और फ्लाइट गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बाइडेन की रेहोबोथ बीच की यात्रा से पहले इस क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा कैसे शुरू हुई, अब तक क्या कार्रवाई की गई, सब जानें

गलती पाए जाने पर किया जाता है दंडित

बता दें कि अमेरिकी सैन्य जेट और तटरक्षक उड़ान प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों को एक हवाई क्षेत्र में लेकर जाते जाते हैं, जहां कानून प्रवर्तन हवाई कर्मचारियों से पूछताछ की जाती है और नागरिक दंड और संभावित आपराधिक का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा उपचुनाव: निरहुआ आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी, रामपुर से इन्हें मिला टिकट