भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट से भोजपुरी गायक व अभिनेता दिनेश लाल यादव (DineshLalYadav) उर्फ ‘निरहुआ’ को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती? ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने पर अड़े

बता दें कि इस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद थे, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में करहल सीट से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपनी सांसदी से इस्तीफा दे दिया. इसके चलते ये सीट खाली हो गई. दिनेश लाल यादव 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी थे. तब दिनेश लाल को करीब दो लाख 60 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था. 

इसके अलावा बीजेपी ने यूपी में खाली हुई दूसरी लोकसभा सीट रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है. खबर थी कि बीजेपी इस सीट से मुख्तार अब्बास नकवी को मैदान में उतार सकती है. बता दें कि उनका राज्यसभा कार्यकाल ख़त्म हो रहा है और बीजेपी ने उन्हें अगले सत्र के लिए राज्यसभा भेजा भी नहीं है. 

बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट आजम खान के विधायक चुने जाने के बाद खाली हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान इस सीट से सांसद थे. लेकिन इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में वह विधायक चुन लिए गए. जिससे ये सीट खाली हो गई. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव 23 जून को होंगे.   

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा कैसे शुरू हुई, अब तक क्या कार्रवाई की गई, सब जानें

इसके अलावा त्रिपुरा की टाउन बोरदोवली सीट से राज्य के नए मुख्यमंत्री डॉ. माणिक शाह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पांच राज्यों की नौ सीटों पर होने वाली लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.