PM Kisan Samman Nidhi Schem: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 दिसंबर(PM Kisan Yojana E-Kyc Last Date) तक अपना ई-केवाईसी वेरिफिकेशन (e-Kyc) कराना होगा. पीएम सम्मान निधि योजना (PM Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त जारी होने के बाद किसान अब 13वीं जारी होने की राह देख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 13वीं किस्त किसानों के खातों में जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी. अगर आप 13वीं किस्त का फायदा लेना चाहते हैं. तो जल्द ही ई-केवाईसी वेरिफिकेशन (PM Kisan E-KYC) करवा लें. अगर आप ये काम नहीं पूरा नहीं करते हैं तो 13वीं किस्त पाने में परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana का लाभ लेने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
हेल्पलाइन नंबर पर करें बात
यदि किसानों को ई-केवाईसी करवाने के बाद भी 2,000 रुपये नहीं मिलें तो पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर-155261 पर कॉल कर स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से ये हेल्पलाइन नंबर पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के लिए जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: जानें कब जारी की जाएगी किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त
ऐसे करवा सकते हैं ई-केवाईसी ()
pm kisan yojana ekyc kaise kare,
pm kisan yojana ekyc steps in hindi ,
,
-सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
-यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.
-अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालना होगा और सर्च टैब पर क्लिक करना होगा.
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.
-ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: इस औषधीय चीज की शुरू कर लें खेती, कमाई होगी इतनी कि दंग रह जाएंगे आप!
किसानों को 13वीं किस्त का मिलेगा लाभ
पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 12 किस्ते दी जा चुकी है. वहीं अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार किसानों के खातों में 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट भेजती है. इस योजना से देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मदद मुहैय्या कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते किसान भी इस योजना से काफी खुश नजर आ रहे हैं.