भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले साल के आखिरी में अपने प्रीपेड प्लांस की कीमत में बढ़ोतरी की थी. इसका असर पोस्टपेड यूजर्स पर नहीं पड़ा था, लेकिन अब कंपनी पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा कर रही है. एयरटेल ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत ज्यादा कीमत पर पुराने प्लान के फायदे दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Jio की टेंशन बढ़ा देगा इस कंपनी का प्लान, आधी कीमत पर दे रहे शानदार फायदे

कंपनी ने अपने 999 रुपये वाले प्लान को 1199 रुपये के प्लान से रिप्लेस कर दिया है. हालांकि 999 रुपये का एक प्लान अभी भी जारी है. चलिए आपको एयरटेल के नए प्लान के बारे में बताते हैं.

जानिए 1199 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलेगा

एयरटेल के 1199 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 150 GB मंथली डेटा के साथ 30 GB डेटा सभी ऐडऑन कनेक्शन को मिलेगा. यूजर्स इस प्लान में दो अन्य कनेक्शन को जोड़ सकेंगे.

यह भी पढ़ें: BSNL का ये Long Validity प्लान है बेस्ट, रिचार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा

इस प्लान में एयरटेल आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है. ये सुविधा दोनों ऐड ऑन्स यूजर्स को भी मिलेगी. इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी मिलते हैं. यूजर्स को एयरटेल थैंक्स प्लैटिनम रिवॉर्ड भी मिलता है.

यानी एयरटेल यूजर्स को इस प्लान को खरीदने के बाद नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन, अमेजॉन प्राइम की 6 महीने की मेंबरशिप और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल प्लान की सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलेगी. इसके अलावा आपको विंक म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: PayTM से रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

अगर आप एयरटेल का 999 रुपये का प्लान खरीदते हैं तो इसमें आपको 100 GB डेटा मिलेगा. इसमें भी आपको प्रत्येक ऐड ऑन्स को 30 GB डेटा मिलेगा. यूजर्स को 200 GB का डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में भी यूजर को एयरटेल थैंक्स प्लेटिनम का ऑप्शन मिलेगा. आप इस प्लान में 2 यूजर्स को जोड़ सकते हैं.