आज के इस महंगाई के दौर में हर चीजें महंगी
होती चली जा रही है. जिसके चलते अब मोबाइल के रिचार्ज भी बहुत महंगे हो गए हैं.
वहीं अब तो वैलीडिटी के लिए भी आपको पैसे चुकाने पड़ते हैं. वरना आप कॉल करना तो
छोड़ो कॉल प्राप्त भी नहीं कर पाएंगे. अब ऐसे में लोग काफी परेशान हैं. लेकिन हम
आज आपको ऐसे ही किफायती लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की जानकारी देने वाले हैं.
जिनको एक बार कराने से आपको रोज रोज के रिचार्ज के झंझट से फुर्सत मिल जाएगी. दरअसल, बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 90 दिन की
वैलिडिटी के साथ दो किफायती प्लान ऑफर करती है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसे लाभ उठा सकते हैं. तो अगर आप इन फायदे के
प्लानों का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप बीएसएनएल के साथ जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:BSNL के इस प्लान ने छुड़ाए सबके छक्के, 6 रुपये में रोज मिलेगा 1GB डेटा

सबसे पहले हम बात करते हैं बीएसएनएल के 499
रुपये वाले प्लान के बारे में, यह प्लान काफी बेस्ट प्लान है जिसमें आपको अनलिमिटेड
वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस का लाभ
दिया जाएगा. वहीं वैलिडिटी की बात करें तो इसमें आपको 90 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी.
जो भी लोग 500 रुपये तक प्लान लेना चाहते हैं, उनके लिए यह प्लान बहुत बेहतर प्लान
है.

यह भी पढ़ें:PayTM से रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

वहीं अब बात करते हैं बीएसएनएल के अगले बेस्ट
प्लान के बारे में , जिसकी कीमत कंपनी के द्वारा 485 रुपये रखी गयी है. इसमें आपको
को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1.5GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं. यह
प्लान भी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आता है. जिनके सामने रिचार्ज कराने के
लिए बजट का मुद्दा रहता है, वे लोग इन प्लानों का लाभ लेकर बार बार रिचार्ज की समस्या
से मुक्ति पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Jio लाया गजब ऑफर, एक पोस्टपेड प्लान को यूज कर सकेंगे 4 लोग, जानें डिटेल्स

आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं. जिन्हें न डाटा से
मतलब होता है, न बहुत ज्यादा कॉल से. ऐसे लोगों को सिर्फ इनकमिंग से मतलब होता है
या थोड़ा बहुत कॉल कर लेते हैं. ऐसे लोग अगर 2 से 2.5 सौ रुपये खर्च करके अगर
रिचार्ज करा भी लेते हैं तो उनका डाटा और कॉलिंग लगभग बर्बाद ही हो जाता है. तो
ऐसे लोग बीएसएनएल के इन प्लान्स के साथ जाकर पैसों की बचत भी कर सकते हैं.