LIC Plan Policy: एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर शानदार प्लान्स पेशी करती है. इस कड़ी में हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Plan) की एक शानदार प्लान के बारे में जानकारी देंगे. यदि आप अपनी जॉब से रिटायरमेंट के बाद घर के खर्चे को चलाने की टेंशन से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. अगर आप प्राइवेट जॉब में है और नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद आपको प्रत्येक माह 20 हज़ार रुपये मिल जाए. तो आप घर के खर्चे को आसानी से चला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने दी लोगों को बड़ी खुशखबरी! घटाए प्लेटफाॅर्म टिकट के दाम

एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए जीवन अक्षय प्लान (Jeevan Akshay Plan) लेकर आई हैं. इसमें इन्वेस्टमेंट करना अधिक सुरक्षित माना जाता है. यदि आप एलआईसी की कोई बढ़िया पॉलिसी खरीदना चाहते हैं. हम आपको इस खबर में जीवन अक्षय प्‍लान के बारे में जानकारी देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको केवल एक बार निवेश करना होगा. फिर इसके बाद प्रत्येक महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिल सकेंगी.

यह भी पढ़ें: EPFO केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर रुक जाएगा ब्याज का पैसा, जानें प्रॉसेस

हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन

यदि आपकी आयु 75 साल है. तो आपको एकमुश्‍त 610800 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. इस पर उनका सम-एश्योर्ड अमाउंट 6 लाख रुपये रहेगा.

तो इस तरह से वर्षभर में पेंशन 76 हजार 650 रुपये, छमाही पेंशन 37 हजार 35 रुपये, तिमाही पेंशन 18 हजार 225 रुपये होगी. एबीपी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, एलआईसी की इस योजना के तहत आपको मासिक पेंशन 6 हजार 08 रुपये आपको मिलेंगे. जीवन अक्षय प्लान के अनुसार 12000 रुपये सालाना पेंशन मिलती है.

यह भी पढ़ें: EPFO केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर रुक जाएगा ब्याज का पैसा, जानें प्रॉसेस

जानें कितना करना होगा निवेश?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पेंशन ग्राहक को जीवनभर तक मिलती रहेगी. यदि आप प्रत्येक महीने 20 हजार रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं. तो आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा.