आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय की पहचान बन चुका है.व्यक्ति के जीते जी से लेकर बाद तक में इसकी जरूरत पड़ती है और कोई भी काम हो छोटा या बड़ा आधार कार्ड लगना अनिवार्य माना जाता है.कई लोगों को पता नहीं होता है कि 10 साल के अंदर आधार कार्ड (Aadhar card) को अपडेट कराना आवश्यक है. अगर आपने आधार कार्ड को अपडेट (Aadhar Card Update) नहीं कराया है. तो आधार से जुड़ें हर तरह के काम कराने में समस्या होगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways में बिना टिकट कर सकेंगे यात्रा, जानें क्या है नियम

आधार से जुड़े हर तरह का काम कराने में होगी परेशानी

प्रभात खबर के मुताबिक, CSC मैनेजर रंजन नंदा ने कहा कि गुमला जिले में अधिक कई ऐसे लोग हैं. जिन्होंने बीते 10 वर्ष से अपने आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट नहीं कराया है. किसी के आधार कार्ड में बहुत पुराना फोटो लगा हुआ है. तो कभी किसी का फिंगर सही तरीके से काम नहीं करता है. इसके साथ ही आधार में बाकी अपडेट भी आवश्यक है. वहीं किसी ने अपने आवास स्थल बदल दिया है. तो किसी का आधार से लिंक हुआ मोबाइल नंबर बंद हो गया है.

यह भी पढ़ें: Bank Holiday on 8th November: गुरुनानक जयंती के दिन बैंक की छुट्टी रहेगी या नहीं? जानें

आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी

उन्होंने आगे बताया कि यदि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है. तो सरकारी योजनाओं का फायदे उठाने, राशन दुकान से राशन लेने, मोबाइल का सिम कार्ड लेने, बैंक अकाउंट खुलवाने, बैंक से लोन लेने और आयकर दाताओं को रिटर्न भरने करने समेत आधार से संबधित हर प्रकार का काम कराने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: GST के नियमों में बड़ा बदलाव, अब इतने रुपये के माल बिक्री पर भी देना होगा बिल

इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आधार कार्ड में अपडेट कराना अधिक आवश्यक होता है. इसके अलावा गुमशुदा लोगों को भी आधार कार्ड के द्वारा ढूंढ निकालना अधिक आसान हो गया है. रंजन नंदा ने बताया कि अगर किसी ने बीते 10 वर्षों से अपने आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट नहीं कराया है. तो वे अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं.

कैसे करें अपडेट?

-आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है.

– ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले माईआधार पोर्टल पर जाएं.

– आधार होल्‍डर आधार सेंटर पर भी जाकर यह काम कर सकते हैं.

– इसके लिए आधार होल्‍डर को कुछ शुल्‍क का भुगतान करना होगा.