Is Guru Nanak Jayanti Bank Holiday; नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आपको इस महीने में बैंक से जुड़े कुछ काम निपटाने हैं, तो आपको बैंक में छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी रखनी होगी. वरना वहां पहुंच कर आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वैसे आपको बता दें कि बैंकों में विभिन्न राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियां अलग अलग-होती है, जो वहां होने वाले त्योहारों या अन्य आयोजनों के आधार पर स्वीकृत होती हैं. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है कि बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Banks FD Rates: इन बैंकों में एफडी पर मिल रही शानदार ब्याज, जानें डिटेल्स

आपको बता दें कि आप अगर बैंक में किसी काम के लिए घर से निकल रहे हैं, तो उससे पहले आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) की जांच जरूर कर लेनी चाहिए. ताकि आपको वहां पहुंच कर परेशान न होना पड़े. हालांकि, आरबीआई द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार बीते महीनों की तुलना में नवंबर में सबसे कम बैंक छुट्टियां हैं. 30 दिन में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 9 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: आपके ATM पर अब कितनी है मुफ्त सुविधा, पैसे निकालने पर बैंकों के शुल्का का नया रेट

आरबीआई द्वारा जारी की गई नवंबर माह की छुट्टियों की लिस्ट

क्या गुरु नानक जयंती के दिन बैंक की छुट्टी है?

आरबीआई (RBI) ने नवंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे (November Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, नवंबर में 1, 8, 11 और 13 नवंबर को बैंकों में अवकाश घोषित है. वहीं 6, 12, 13, 20, 26 और 27 नवंबर को दूसरा-चौथा शानिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम-काज बंद रहेगा. ऐसे में बैंक से जुड़े किसी काम को कराने के बारे में जाने या सोचने से पहले इस लिस्ट को एक बार जरूर देख लें. ताकि आपके काम में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके. गौरतलब है कि बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.