नये युवा जो वोटर आईडी (Voter ID) बनवाना चाहते हैं. तो ये अब और भी आसान हो गया है. अब उन्हें वोटर आईडी बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं होंगे और न ही लाइनों में लगने की जरूरत है. केवल एक लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन कर सकते हैं और आपका काम हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः अब 17 साल में बनवा सकते हैं Voter ID, जानें चुनाव आयोग ने क्या किया ऐलान

बता दें, वोटर आईडी एक जरूरी दस्तावेजों में से एक है. ये न केवल वोट देने के जरूरी होता है बल्कि ये एक पहचान पत्र के रूप में काम आता है. इसे बनवाने के लिए लोगों को कई परेशानियों से गुजरना होता है. लंबे लाइनों में लगकर सरकारी दफ्तर के चक्कर काटना होता है. लेकिन अब इसे बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है. अब लोग घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gmail पर खुद डिलीट हो जाएंगे फालतू Mail, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

दरअसल, चुनाव आयोग की वेबसाइट के जरिए आप कुछ आसान स्टेप में घर में बैठे ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद महज हफ्ते 10 दिन में आपके घर पर आपका Voter ID Card डिलीवर हो जाएगा.

हालांकि, आवेदन करते वक्त आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज मौजूद होना जरूरी होगा.

यह भी पढ़ेंः नहीं भर पाए ITR? जानें आपके पास अब क्या है विकल्प

फॉलो करें ये स्टेप्स

– सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाए.

– इसके बाद Form 6-Register as a new Voter पर क्लिक करें

– अब अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में Registration of New Voter पर क्लिक करें.

– Form-6 डाउनलोड कर मांगी गई सभी जानकारियां इसमें भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.

– भरे हुए फऑर्म में दर्ज की गई सभी जानकारियों को एक बार जांच लें और संतुष्ट होने के बाद Submit पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके द्वारा दर्ज ई-मेल आईडी (E-mail ID) पर एक लिंक प्राप्त होगा. 

– इस लिंक के जरिए आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर सकेंगे.

इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद कम से कम एक हफ्ते या ज्यादा से ज्यादा एक महीने बाद आपका वोटर आईडी बन जाएगा. ध्यान रहे की फॉम भरते समय सही फॉर्म का चयन जरूरी है.