गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Elections 2022) के पहले चरण के लिए आज गुरुवार को सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में मतदान होने जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल 89 सीटों पर मतदान होगा. गुजरात के 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है वहां 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थी जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा 36 अन्य राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी और भारतीय ट्राइबल पार्टी शामिल हैं. सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के 88 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया था. अन्य पार्टियों की बात करें तो बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 339 निर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं. कुल 788 उम्मीदवारों में से 70 महिलाएं हैं जिनमें भाजपा की 9, कांग्रेस की 6 और आम आदमी पार्टी के 5 उम्मीदवार शामिल हैं. मोरबी में 2 बैलट यूनिट में 17 प्रत्याशी हैं. वहीं, सूरत के लिंबायत में 44 प्रत्याशी होने से 3 बैलट यूनिट हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे होता है राज्य सभा चुनाव? यहां जानें सबकुछ

पहले चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसुदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इनके अलावा जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रही है. सूरत की अन्य सीटों से गृहमंत्री हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी और भावनगर (ग्रामीण) से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी का नाम शामिल है. वहीं, गुजरात आम आदमी पार्टी के महासचिव मनोज सोरठिया करंज से, अल्पेश कथीरिया सूरत के वराछा रोड से चुनावी मैदान में हैं.