ट्विटर (Twitter) का लंबे समय से प्रतीक्षित अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम आखिरकार सोमवार 12 दिसंबर देर शाम शुरू हो गया. अब तक सभी वेरिफाइएड अकाउंट को ब्लू टिक दिया जाता था, लेकिन अब उनमें से कई को गोल्डन टिक कर दिया गया है. पिछले महीने, ट्विटर के सीईओ इलॉन मस्क (Elon Musk) ने देरी के लिए माफी मांगते हुए घोषणा की थी कि वह अगले शुक्रवार तक एक नया वेरिफिकेशन प्रोग्राम शुरू करेंगे. हालांकि, वह इस समय सीमा से भी चूक गए और सोमवार 12 दिसंबर देर शाम को यह कार्यक्रम का शुभारंभ हो सका.

यह भी पढ़ें: Twitter 2.0: Elon Musk ने किया है नया ट्वीट, 150 करोड़ अकाउंट होंगे डिलीट

अब 3 रंगों में ट्विटर अकाउंट वेरिफाई होंगे

इलॉन मस्क ने कहा, कंपनियों को ‘गोल्डन टिक’ दिया जाएगा, जबकि सरकारी संस्थानों को ‘ग्रे टिक’ दिया जाएगा. वहीं, व्यक्तिगत श्रेणी के लिए पहले की तरह ‘ब्लू टिक’ दिया जाता रहेगा. इन सभी अकाउंट्स को वर्तमान में मैन्युअल रूप से वेरिफिकेशन किया जाएगा जब तक कि एक नई स्वचालित प्रणाली स्थापित नहीं हो जाती.

यह भी पढ़ें: Koo ने ट्विटर से निकाले गए लोगों को दिया बड़ा ऑफर, को-फाउंडर ने बढ़ाया हाथ

पेड वेरिफिकेशन पर फिलहाल फैसला नहीं

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ‘ट्विटर ब्लू’ सब्सक्रिप्शन कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद लॉन्च किया गया है. इससे पहले इलॉन मस्क ने हर महीने 7.99 USD यानी करीब 1600 रुपये देकर अपने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई करने की स्कीम शुरू की थी.

यह भी पढ़ें: सिर्फ Blue Tick वालों को ही नहीं सभी Twitter यूजर्स को देना होगा चार्ज

कई लोगों ने किया था स्कीम का गलत इस्तेमाल

इसका फायदा उठाकर कई लोगों ने बड़ी-बड़ी कंपनियों और नामी लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उनका वेरिफाई करवाया. ट्विटर के उन फर्जी ट्वीट्स के बाद कई कंपनियों के शेयर आसमान छू गए, जिसके बाद कई विज्ञापनदाता कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

‘दर्दनाक’ लेकिन कंपनी के हित में फैसला- एलन मस्क

इस झटके के बाद इलॉन मस्क ने पैसे देकर ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करवाने का प्लान बंद कर दिया था. अब मस्क ने कहा है कि किसी अन्य कंपनी या व्यक्ति के नाम से बने ट्विटर अकाउंट को तब तक ब्लॉक कर दिया जाएगा, जब तक अकाउंट होल्डर स्पष्ट रूप से यह घोषित नहीं कर देता कि यह एक पैरोडी अकाउंट है. इलॉन मस्क ने नए तीन रंगों वाले अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को ‘दर्दनाक’ लेकिन कंपनी के हित के लिए ‘जरूरी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि सिस्टम कैसे काम करेगा, इस पर एक लंबी रिपोर्ट अगले सप्ताह जारी की जाएगी.