Koo Co-Founder Big Announcement: बिजनेस टायकून एलॉन मस्क (Elon Musk) ने कुछ समय पहले ही ट्विटर खरीदा है. ट्विटर के मालिक (Twitter Owner) बनने के बाद एलॉन ने कई बड़े फैसले लिए हैं. एलॉन ने ट्विटर से भारी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी (Twitter Layoffs) से निकाला है. मस्क ने ट्विटर की सत्ता संभाली तो सीईओ (Parag Agarwal) समेत कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इन कर्मचारियों में बहुत से भारतीय भी थे. इसको मद्देनजर रखते हुए Koo App के को-फाउंडर मयंक बिडावटका ने उन निकाले गए कर्मचारियों को एक बड़ा ऑफर दिया है.

यह भी पढ़ें: Gmail यूज करने वालों को जरूर पता होने चाहिए ये 4 फीचर्स, जिंदगी बनेगी आसान!

Koo ने दिया ऐसा बड़ा ऑफर

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन कैसे म्यूट कर सकते हैं? जानें बेहद सरल तरीका

Koo के को फाउंडर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख हो रहा है आरआईपी ट्विटर देखकर. इसको लेकर ट्रेंड्स डाउन हो रहा है. हम उन लोगों को हायर कर रहे हैं जिन ट्विटर के लोगों निकाला गया है. हम उन लोगों के लिए लार्जर काम लाए हैं जो अलग ही लेवल का होगा. जो लोग टैलेंटेड हैं उनका यहां स्वागत है. माइक्रो-ब्लॉगिंग लोगों की शक्ति के बारे में है. इसमें कुछ दबा नहीं है.’

यह भी पढ़ें: भूलकर भी नहीं करें ये काम वरना मोबाइल से लीक हो सकती है फोटो और विडियो

ट्विटर से एलॉन मस्क ने कई कर्मचारियों को हटा दिया था. इसके बाद ट्विटर को लेकर कई सारे बदलाव भी किए हैं. इसके बाद काफी लोगों को झटका लगा लेकिन एलॉन मस्क अभी भी कई बदलाव करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के इस कदम से YouTube और Instagram में खलबली! होगा बड़ा धमाका

क्या है Koo App?

साल 2021 में Koo सर्वश्रेष्ठ माइक्रोब्लॉगिंग मंच बना. कू एक सूक्ष्म चिट्ठाकारी यानी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है इसका उपयोग अलग-अलग विषयों पर अपना मत प्रकट करने के लिए किया जाता है. इसमें कई बड़े सेलिब्रिटी जुड़ चुके हैं और ये ऐप्लीकेशन ट्विटर की तरह ही अप्लाई किया जाता है. इसमें आप तस्वीर, वीडियो और कई चीजों को शेयर किया जा सकता है.