Elon Musk New Tweet: जब से टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया, तब से वह आश्चर्यजनक चीजें कर रहे हैं. पहले उन्होंने एक झटके में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने एक ई-मेल मैसेज जारी किया कि ऑफ‍िस आने वाले या ऑफ‍िस पहुंचने वाले सभी कर्मचारी लौट जाएं. कर्मचारियों को इस तरह से निकालने के लिए पूरी दुनिया में उनकी आलोचना हुई थी. अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें ट्विटर 2.0 बनाना है.

यह भी  पढ़ें: Instagram का ये फीचर है शानदार, पोस्ट पर बढ़ने लगेंगे Views और Followers!

एलन मस्क ने फिर किया चौंकाने वाला ट्वीट

एक बार फिर से एलन मस्क ने एक और चौंकाने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कंपनी जल्द ही 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट डिलीट कर देगी. कंपनी के इस कदम से 150 करोड़ अकाउंट के नाम खाली हो जाएंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में साफ किया कि कंपनी की इस प्रक्रिया के तहत ऐसे अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा, जिनसे सालों तक कोई ट्वीट नहीं किया गया या लॉग इन नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, ब्लू के साथ साथ 3 अलग-अलग रंगों के होंगे ट्विटर के ‘वैरिफाइड बैज’

दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छीना

आपको बता दें कि ट्विटर स्पेस में कई ऐसे अकाउंट हैं, जिन्हें बनाने के बाद यूजर ने सिर्फ एक बार ही लॉग इन किया. ऐसे कई अकाउंट हैं जिन्होंने एक भी ट्वीट पोस्ट नहीं किया है और वर्षों से लॉग इन नहीं किया है. ऐसे मामले भी हैं जहां उपयोगकर्ता पासवर्ड भूल गया है और दूसरा खाता बना लिया है. वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज भी छिन गया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप अपना मैसेज कैसे शेड्यूल कर सकते हैं? जानें

185 ब‍िल‍ियन डॉलर हुई मस्‍क की संपत्‍त‍ि

मस्‍क की संपत्‍त‍ि 185 ब‍िल‍ियन डॉलर है. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स में बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुछ संपत्ति बढ़कर 186.2 अरब डॉलर बताई है. वहीं, ट्विटर यूजर्स के लिए भी यह नियम लागू होने जा रहा है, जिसके तहत ट्विटर यूजर्स को पैसे लेकर ब्लू टिक दिया जाएगा. ट्विटर के ब्लू टिक के लिए कंपनी यूजर से हर महीने 7 डॉलर (भारत में 570 रुपये) चार्ज करेगी.