WhatsApp Ban 23 Lakhs Accounts: WhatsApp ने लाखों यूजर्स को बड़ा झटका दिया
है. जी न्यूज के अनुसार इसने नए आईटी नियम 2021 के तहत जुलाई में भारत में 23 लाख से
अधिक खराब अकाउंट्स (Accounts) पर प्रतिबंध लगा दिया. कंपनी ने को यह जानकारी दी. WhatsApp
को भारत में जुलाई के महीने में 574 शिकायतें भी मिलीं और 27 पर कार्रवाई की गई. देश में 40 करोड़ से
अधिक उपयोगकर्ताओं वाले प्लेटफॉर्म ने जून में खराब रिकॉर्ड वाले 22 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज तुरंत होगा Recover, आ रहा है शानदार फीचर

23 लाख अकाउंट्स पर
प्रतिबंध

Zee News ने अपनी रिपोर्ट में बताया की,
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईटी नियम 2021 के मुताबिक हमने जुलाई 2022 की अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. मासिक रिपोर्ट में यह दर्ज
है कि वॉट्सएप ने जुलाई महीने में 23 लाख से अधिक
एकाउंट्स (2,387,000) पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ फोन नंबर से पता चल जाएगी यूजर की लोकेशन! पुलिस भी अपनाती है यही तरीका

शर्तों का उल्लंघन

इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स 2021 के 4(1)(डी) के अनुसार प्रकाशित, रिपोर्ट में भारत में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों पर वॉट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई का डेटा लिया गया है. शिकायत तंत्र के माध्यम से आपत्तियां प्राप्त की गईं और सेवा की शर्तों के उल्लंघन के लिए इसकी रोकथाम और पता लगाने के तरीकों के लिए खातों को संसाधित किया गया.

यह भी पढ़ें: Whatsapp पर भूलकर भी न करें ये गलत काम, हो सकती है जुर्माने के साथ जेल

आईटी नियम 2021 के तहत, 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने रिपोर्ट प्रकाशित
करने की आवश्यकता होती है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच
दुरुपयोग को रोकने में महत्वपूर्ण है. पिछले कुछ वर्षों में, हमने अपने यूजर्स को
सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में निवेश
किया है.