टेलिकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान पेश करती है. ग्राहक प्लान्स के बारे में जानकारी के लेने के बाद ही ऐसे प्लान को चुनता है, जो उसके लिए फायदेमंद हो. टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ महीने पहले ही ने अपने प्लान्स को कीमतों में बढ़ोतरी की है.ऐसे में ग्राहक परेशान हो गए है. प्रत्येक महीने ग्राहक को कम से कम 250 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ रहा है, जिसमें बेनिफिट्स भी काफी कम मिल रहे हैं. हम आपको आज एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत भी 20 रुपये से कम है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

यह भी पढ़ें: एयरटेल-जिओ पेश कर रहे 300 से कम वाले कई प्रीपेड प्लांस, जानें बेस्ट ऑप्शन

एयरटेल के इस प्लान की शुरुआत 19 रुपये से शुरू होती है. ये प्लान उस समय अधिक यूज में आएगा जब आपका डेली डेटा लिमिट खत्म हो और आपको कुछ डेटा की जरूरत हो. हालांकि, जियो के 4G डेटा वाउचर की कीमत इससे सस्ती है.

एयरटेल कंपनी 19 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को 1GB हाई-स्पीड डेटा दे रही है. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की होती है. यदि आप आप 1GB डेटा एक दिन में नहीं खत्म करते हैं तो वो एक्सपायर हो जाएगा.एयरटेल कंपनी 19 रुपये के डेटा वाउचर के अलावा भी कई दूसरे वाउचर ऑफर करती है. कंपनी यूजर्स को 58 रुपये, 98 रुपये, 108 रुपये, 118 रुपये, 148 रुपये और 301 रुपये वाले प्लान पेश करती है.

यह भी पढ़ें: Jio के New Offer पर 2 साल की वैद्यता के साथ मिलेगा फ्री मोबाइल! जानें कैसे?

एयरटेल का 58 रुपये वाला प्लान

एयरटेल द्वारा पेश किया गया पहला डेटा वाउचर 58 रुपये का है. 58 रुपये में, एयरटेल यूजर्स कुल 3GB इंटरनेट डेटा प्राप्त कर सकते हैं, इस प्लान की वैलिडिटी यूजर द्वारा उपयोग किए जा रहे अन्य मौजूदा पैक के समान है.इसका मतलब है कि यह प्लान एक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक यूजर्स के लिए ही है.

यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपके Smartphone में लग सकती है आग, जानें बचाव का तरीका

एयरटेल का 98 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 98 रुपये वाला एक डेटा ऐड ऑन प्लान है, जो ग्राहक मौजूदा प्री-पेड से अटैच हो जाता है. साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी ग्राहक के मौजूदा प्लान के जैसी होती है। इस प्लान में 12GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती है.

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में ग्राहक को 6GB हाई स्पीड डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे